Page Loader
इस साल धमाल मचाने के लिए तैयार ऑडी Q5 फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इस साल धमाल मचाने के लिए तैयार ऑडी Q5 फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Jan 20, 2021
10:41 am

क्या है खबर?

जर्मन ऑटोमेकर ऑडी अपनी लोकप्रिय SUV Q5 को इस साल नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। ऑडी Q5 फेसलिफ्ट SUV को इस साल जून में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके बाद से प्रमुख रूप से इसकी डिजाइन के बारे में काफी चर्चा हो रही है।

डिजाइन

कार को दिया गया स्पोर्टी लुक

मोटर वन के जरिये सामने आई तस्वीरों के अनुसार काले रंग की ऑडी Q5 फेसलिफ्ट की टेस्टिंग हुई है। अपकमिंग ऑडी Q5 को कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है। इसमें क्रोम ऑक्टागोनल ग्रिल, मस्कुलर बोनट और नए फॉग लैंप लगाए गए हैं। इस कार में ब्लैक्ड आउट बी पीलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील लगे हैं, जो इसे आकर्षक लुक दे रहे हैं। साथ ही यह मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और पीछे की तरफ OLED टेललैंप से लैस है।

केबिन

केबिन भी होगा शानदार

एक्सटीरियर के साथ-साथ इसकी इंटीरियर भी शानदार होगा। ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी उपलब्ध होगी। केबिन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, एडजस्टेबल लेदर सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील से लैस होगा। साथ ही कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा, जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा।

इंजन

कार में मिलेगा दमदार इंजन

2021 ऑडी Q5 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 245bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। बता दें कि इसका इंजन सात स्पीड DCT गियरबॉक्स और क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, EBD के साथ-साथ ABS और क्रैश सेंसर दिया जाएगा।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

भारत में ऑडी Q5 फसेलिफ्ट को किस कीमत में उतारा जाएगा, इसका पता तो लॉन्च के समय ही चलेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे 55 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला BMW X3 जैसी कारों से होगा।