भारत में लॉन्च हुई BMW मिनी कूपर SE, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार रेंज
BMW ने भारत में अपनी मिनी कूपर इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और व्हाइट सिल्वर रंगों में उपलब्ध कराया गया है। हाईलाइट्स की बात करें तो कार का लुक काफी हद तक मौजूदा SE से मिलता है। हालांकि, इसके बंपर को सिंपल लुक देने के लिए नीचे की लाइट्स को हटा दिया गया है और एक मोटी काली पट्टी टेलगेट पर नजर आती है। पूरी जानकारी नीचे पढ़ें।
अपडेटेड लुक के साथ मिला है नया बैज
मिनी कूपर SE के डिजाइन की बात करें तो इसके ग्रिल और ORVMs पर पीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें फॉक्स ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन बॉडी, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ सर्कुलर अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और नैरो एयर डैम है। वहीं, इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, डोर-माउंटेड ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17-इंच अलॉय व्हील्स हैं। इसका मुख्य आकर्षण इसका फ्रंट ग्रिल है और S लेटर की जगह एक नया 'E' बैज है।
केबिन में है लेटेस्ट फीचर्स
कूपर को नए फीचरों से लैस करने के अलावा ज्यादा से ज्यादा सिंपल रखा गया है। इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा दिया गया है और इसकी जगह पर हेड-अप डिस्प्ले को शामिल किया गया है। वहीं, सेंटर में गोलाकार टचस्क्रीन रखा गया है। इसके आलवा कूपर SE में हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ एक प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर भी है। सुरक्षा के लिए इसमें एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई एयरबैग उपलब्ध हैं।
जबरदस्त बैटरी पैक के साथ आई है मिनी कूपर
यह इलेक्ट्रिक कार 32.6 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो 184bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है। यह एक बार चार्ज करने पर 235 से 270 किमी की रेंज देती है और पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लगभग 145 किलोग्राम भारी है।
इस कीमत पर कूपर होगी आपकी
भारत में मिनी कूपर SE को 47.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया है। भारत में कूपर कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आएगी और इसकी बुकिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि मिनी कूपर की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी और मार्च में ही इसके दूसरे बैच की बुकिंग भी शुरू होगी। इसके अलावा यह दो साल की वारंटी और 24X7 रोडसाइड असिस्टेंस के साथ आती है।