ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री में हुआ 9 फीसदी का इजाफा, करीब 62 लाख वाहन बिके
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, बिक्री में सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त मिली है। ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणियों में इजाफा हुआ है। इस दौरान कुल 61.91 लाख वाहन बेचे गए, जो वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि में 56.59 लाख रहे थे। कार बिक्री पिछले साल (8.97 लाख) से 2.53 प्रतिशत बढ़कर 9.2 लाख हो गई।
दोपहिया वाहनों की इतनी बढ़ी खुदरा बिक्री
अप्रैल-जून के बीच दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 45.54 लाख रही है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 40.46 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 12.56 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में तिपहिया वाहनों की बिक्री 11.36 प्रतिशत बढ़कर 2.72 लाख हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष पहली तिमाही में 2.44 लाख थी। इसी प्रकार कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री 2.44 लाख से बढ़कर 2.46 लाख हो गई।
बिक्री में डीलर्स के सामने आईं ये चुनौतियां
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री एक साल पहले की 2.25 लाख से 12.44 प्रतिशत घटकर 1.97 लाख रह गई है। FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, "मजबूत बुकिंग और ग्राहक प्रवाह के बावजूद, उच्च प्रतिस्पर्धा, अतिरिक्त आपूर्ति और छूट ने कार सेगमेंट में निरंतर विकास के लिए चुनौतियां पेश कीं।" उन्होंने कहा कि डीलर्स को लोकसभा चुनाव, अत्यधिक गर्मी और बाजार में तरलता की समस्या के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।