मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बेचे कुल 1.68 लाख वाहन, जानिए कैसी रही घरेलू बिक्री
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अप्रैल की कुल वाहन बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान कंपनी ने 1.68 लाख गाड़ियां बेची हैं, जिसकी तुलना में पिछले साल 1.6 लाख बिकी थीं। इस दौरान मारुति ने घरेलू बाजार में 1,37,952 नए ग्राहक बनाए हैं, जिनकी संख्या पिछले साल अप्रैल महीने के 1,37,320 से थोड़ी कम है।
छोटी कारों की घट रही मांग
मारुति ने बताया कि पिछले महीने उसका निर्यात 22,160 रहा है, जो पिछले साल इसी महीने में 16,971 था। सेगमेंट के हिसाब से बिक्री देखें तो अप्रैल में मारुति सुजुकी ऑल्टो और S-प्रेसो सहित अन्य छोटी कारों की बिक्री अप्रैल 2023 में बिकीं 14,110 के मुकाबले घटकर 11,519 रह गई है। दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर S और मारुति वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी 74,935 से गिरकर 56,953 रह गई।
SUV की बिक्री में हो रहा इजाफा
स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती मांग के चलते मारुति ब्रेजा, अर्टिगा, S-क्रॉस और XL 6 सहित अन्य यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 56,553 गाड़ियां बिकीं, जो एक साल पहले 36,754 थी। अप्रैल में वैन की बिक्री में भी इजाफा हुआ है, जो अप्रैल 2023 में बिकीं 10,504 गाड़ियों की तुलना में 12,060 पर पहुंच गई। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री पिछले साल की 2,199 से बढ़कर 2,496 हो गई।