Page Loader
टाटा पंच का पिछले महीने SUV बिक्री में दबदबा, दूसरे पायदान पर रही हुंडई क्रेटा
टाटा पंच लगातार तीसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है (तस्वीर: एक्स/@TataMotors_Cars)

टाटा पंच का पिछले महीने SUV बिक्री में दबदबा, दूसरे पायदान पर रही हुंडई क्रेटा

Apr 05, 2024
12:55 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की पंच लगातार तीसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) बन गई है। मार्च में टाटा पंच की बिक्री 61 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 17,547 पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 10,894 थी। हालांकि, इससे पहले के 2 महीनों में इसकी बिक्री ज्यादा रही थी। फरवरी में इसकी 18,438 और जनवरी में 17,978 गाड़ियां बिकी थीं। हुंडई क्रेटा 16,458 बिक्री दर्ज करते हुए दूसरे पायदान पर पहुंचने में सफल रही।

महिंद्रा स्कॉर्पियो 

स्कॉर्पियो तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

SUV सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा का जलवा बरकरार है। पिछले महीने इसकी महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज ने 72 फीसदी सालाना बढ़त दर्ज करते हुए 15,151 ग्राहक बनाकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। मारुति ब्रेजा फरवरी की तुलना में दूसरे स्थान से गिरकर चाैथे पायदान पर आ गई है। इसकी 14,614 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल मार्च की 16,227 की तुलना में सालाना आधार पर 10 फीसदी कम है। पांचवें नंबर पर रही टाटा नेक्सन की बिक्री 14,058 रही है।

टॉप-10

टॉप-10 में ये गाड़ियां भी हैं शामिल 

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की टॉप-10 सूची में शामिल अन्य गाड़ियों की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 12,531 बिक्री के साथ छठे पायदान पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। सातवें स्थान पर रही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 12 फीसदी की बढ़त के साथ 11,232 खरीदार मिले हैं। इसके अलावा हुंडई वेन्यू (9,614), किआ सोनेट (8,750) और हुंडई एक्सटर (8,475) ने बिक्री में क्रमश: आठवां, नौंवा और दसवां स्थान हासिल किया है।