TVS की पिछले महीने दोपहिया वाहन बिक्री 27 फीसदी बढ़ी, जानिए भारत में कितने बिके
TVS मोटर ने पिछले महीने के दौरान कुल वाहन बिक्री में 25 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अप्रैल 2023 में बिके 3.06 लाख की तुलना में पिछले महीने 3.83 लाख वाहन बेचे। इस दौरान कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना 27 प्रतिशत बढ़कर 3.74 लाख हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 2.94 लाख थी। घरेलू बाजार में बाइक-स्कूटर की बिक्री 2.32 लाख से बढ़कर 3.01 लाख पर पहुंच गई।
ऐसी रही बाइक-स्कूटर्स की बिक्री
अप्रैल में मोटरसाइकिल की बिक्री पर नजर डालें तो इसमें सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले साल इसी महीने में बिकीं 1.52 लाख से बढ़कर 1.88 लाख पर पहुंच गईं। दूसरी तरफ पिछले महीने TVS के स्कूटर्स की बिक्री 1.44 लाख रही है, जो अप्रैल 2023 में बिके 1.07 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत ज्यादा हैं। हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की 11,438 से घटकर 9,023 रह गई।
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी मिली बढ़त
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनी को बिक्री में अच्छी सफलता मिली है। इस दाैरान 17,403 EVs की बिक्री दर्ज हुई, जो पिछले साल इसी महीने में 6,227 रही थी। दूसरी तरफ TVS के निर्यात पर नजर डालें तो इस दौरान कुल निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 80,508 हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 71,663 था। पिछले महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात अप्रैल 2023 के 61,830 से सालाना 18 प्रतिशत बढ़कर 73,143 पर पहुंच गया।