
हुंडई की लगातार चौथे महीने घरेलू बिक्री 50,000 के पार, जानिए कैसा रहा निर्यात
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने आज (1 मई) को अपने अप्रैल महीने के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 63,701 की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) दर्ज की है। यह अप्रैल 2023 में बिकीं 58,201 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी की बढ़त दर्शाता है।
इस दौरान कार निर्माता को भारतीय बाजार में 50,201 नए ग्राहक मिले हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 49,701 रहे थे।
निर्यात
ऐसा रहा है कंपनी का निर्यात
पिछले महीने हुंडई के निर्यात पर नजर डालें तो इस दौरान 13,500 गाड़ियां अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजी गई हैं, जो अप्रैल 2023 की 8,500 की तुलना में सालाना आधार पर 58.8 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने कहा है कि अप्रैल लगातार चौथा महीना रहा है, जब उसने घरेलू बिक्री में 50,000 का आंकड़ा पार किया है।
हुंडई मोटर इंडिया के CEO तरुण गर्ग ने हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर ने घरेलू बिक्री में 67 प्रतिशत का योगदान दिया।
पिछला आंकड़ा
मार्च में कंपनी ने बेची इतनी गाड़ियां
कार निर्माता ने जनवरी-अप्रैल के बीच 2.57 कार बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बिकीं 2.39 की तुलना में सालाना आधार पर 7.3 फीसदी ज्यादा है।
बता दें, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 को 8.3 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ खत्म किया है। इस दौरान उसने घरेलू बाजार में 6.14 लाख गाड़ियां बेची हैं।
मार्च के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान कुल 65,601 गाड़ियां बिकीं, जिसमें घरेलू बिक्री 53,000 रही थी।