होंडा ने भारत में लॉन्च की नई SP125 बाइक, जानिए कितनी है कीमत
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई होंडा SP125 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे OBD2 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया है। इसे पांच कलर विकल्प ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और एक नया मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक उतारा गया है। दो वेरिएंट में पेश की गई इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 85,131 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
नई SP125 बाइक के पिछले टायर की चौड़ाई बढ़ाई
होंडा की नई बाइक में eSP के साथ 125cc इंजन दिया है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। साइलेंट और झटका रहित स्टार्टिंग के लिए फ्यूल इंजेक्शन और ACG स्टार्टर मोटर दी गई है। रखरखाव आसान बनाने के लिए फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर फिट किया गया है। इसका डिजिटल मीटर एवरेज, फ्यूल, ECO, गियर पोजीशन और ड्यू सर्विस का इंडीकेशन देता है। सड़क पर अच्छी ग्रिप के लिए पिछले टायर की चौड़ाई 100mm तक बढ़ा दी है।