Page Loader
होंडा की CB300F और CB300R पर मिल रही भारी छूट, जानिए ऑफर 
होंडा की CB300F पर 77,000 रुपये की भारी छूट दी जा रही है (तस्वीर:ट्विटर@@BigWingIndia)

होंडा की CB300F और CB300R पर मिल रही भारी छूट, जानिए ऑफर 

Mar 30, 2023
07:46 pm

क्या है खबर?

होंडा कंपनी की CB300F पर सीमित अविधि के लिए बड़ी छूट दी जा रही है। कंपनी इस बाइक पर 77,000 रुपये की छूट दे रही है। ऑफर के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 2.75 लाख से घटकर 1.98 लाख रुपये हो गई है। CB300R की ऑन-रोड कीमत पर भी 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 मार्च तक लागू है। माना जा रहा है CB300 लाइनअप की कम बिक्री के कारण ऑफर दिया गया है।

इंजन 

कितना दमदार है इन बाइक्स का इंजन?  

Dino's Vault चैनल के अनुसार, हैदराबाद के कुकटपल्ली में JSP बिगविंग CB300 रेंज पर छूट दे रहा है। देश में 300cc स्पेस में CB300R होंडा की फ्लैगशिप बाइक है, जो दमदार इंजन के साथ आती है। CB300R में 286cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9000rpm पर 30.7bhp का पावर और 7500rpm पर 27.5Nm का टॉर्क देता है। CB300F में 293.52cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7500rpm पर 24.13 bhp की पावर और 5500rpm पर 25.6Nm का टॉर्क पैदा करता है।