हाई-टेक फीचर्स के साथ सामने आई 2021 MG एस्टर SUV, जल्द हो सकती है लॉन्च
भारतीय बाजार में अपनी बढ़ती लोकप्रियत को देखते हुए ब्रिटिश ऑटोमेकर MG मोटर्स ने भारत में अपनी एस्टर (Astor) SUV को पेश कर दिया है। इसे इस साल के अंत तक बिक्री के लिए उतरा जायेगा। इस चार पहिया वाहन को स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है और इसे सेगमेंट-फर्स्ट ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी और AI-पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट के साथ लॉन्च किया जायेगा। यह कार दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।
क्या है AI-पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट?
AI असिस्टेंट को स्टार डिजाइन नामक कंपनी द्वारा विकसित किया गया है और यह वाहन को कार एज अ प्लेटफॉर्म (CAAP) जैसी सुविधा प्रदान करता है। MG मोटर्स की कारों के लिए इसे इन-हाउस बिल्ट सॉफ्टवेयर की तरह इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें, MG का दावा है कि AI विकिपीडिया का उपयोग करके विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी भी प्रदान करता है और मानव जैसी भावनाओं को भी दिखता है।
मिलेगा ब्लैक बी-पिलर्स और 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
अपनी बेहतरीन डिजाइन की वजह से MG की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। MG एस्टर की डिजाइन की बात करें तो इसे हेड-टर्निंग लुक दिया गया है, जिसमें एक 3 डी प्रभाव के साथ एक हेक्सागोनल "सेलेस्टियल" ग्रिल, तराशा हुआ बोनट, मिड-रेंज रडार, मल्टिफंक्शनल कैमरा, ब्लैक-आउट एयर वेंट और LED हेडलैम्प उपलब्ध हैं। . कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स और 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी लंबाई 4,323mm और ऊंचाई 1,650mm है।
मिलेगा दो इंजनों का विकल्प
भारत में MG एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन 108.4hp की पावर और 144Nm क टार्क जनरेट करता है। वहीं कार में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 138hp की पावर और 220Nm टार्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ और 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
यह कार बेहतरीन फीचर्स से लैस है। MG एस्टर के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसमें ऐपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। यात्रिया की सुरक्षा के लिए, क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप हेल्प, आगे की टक्कर, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA), और आटोमेटिक आपातकालीन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
क्या होगी कीमत?
भारत में MG एस्टर SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस SUV की शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है ।