एथर 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर 24,000 रुपये सस्ती हुई
क्या है खबर?
एथर एनर्जी ने महाराष्ट्र में अपने 450 प्लस स्कूटर की कीमत में कटौती करने की घोषणा की है।
मूल्य-संशोधन के बाद, वाहन लगभग 24,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। अब इस स्कूटर की कीमत 1.03 लाख रुपये हो गयी है।
इस स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है और यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की मदद से एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की दूरी तय कर सकता है।
जानते है स्कूटर के कुछ अन्य फीचर्स के बारें में।
ट्विटर पोस्ट
एथर एनर्जी के CEO ने यह घोषणा की
EV subsidies finally are going live in Maharasthra.
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) September 13, 2021
Prices of 450+ come down by ~24K and is now priced at 1.03L in the state, lowest in the country today.
Honestly, 450+ at a price lower than several 125cc scooters is a bonkers pricing!
डिजाइन
कैसा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन?
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो एथर 450 प्लस को एक कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट दिए गए हैं।
स्कूटर में पिलर ग्रैब रेल, एरोहेड मिरर और 22-लीटर स्टोरेज कम्पार्टमेंट जैसी अन्य विशेषताएं भी हैं।
लाइटिंग के लिए स्कूटर में ऑल-LED सेटअप, 7.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स भी दीए गए हैं।
स्कूटर बेहद हल्का है, इसका वजन सिर्फ 108 किलोग्राम है।
स्पीड
3.9 सेकंड में पकड़ लेती है 0-40 किमी/घंटा की स्पीड
एथर 450 प्लस एक PMSM मोटर से पावर लेता है। यह मोटर 7.24hp की पावर और 22Nm का टार्क जनरेट करता है।
कंपनी की मानें तो वाहन 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है।
आपको बता दें कि यह स्कूटर प्रति चार्ज 100 किमी तक की लंबी रेंज भी प्रदान करता है।
सुरक्षा
मिलेगा टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट
राइडर की सुरक्षा और एथर 450 प्लस को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में काफी अच्छी है और इसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत
वर्तमान में एथर 450 प्लस मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। महाराष्ट्र में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।