
कौन है कनाडा के जगमीत सिंह, जिन्होंने की RSS और भारत पर प्रतिबंध लगाने की मांग?
क्या है खबर?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में आई कड़वाहट को कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) नेता जगमीत सिंह के एक बयान ने और बढ़ा दिया है।
उन्होंने सरकार से कनाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेटवर्क और भारत पर राजनयिक प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बता दें कि जगमीत लंबे समय से खालिस्तान आंदोलन से जुड़े हैं।
ऐसे में आइए जगमीत सिंह के बारे में जानते हैं।
विवाद
कैसे बढ़ा भारत और कनाडा का विवाद?
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह की हत्या के मामले में RCMP की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें भारत सरकार के एजेंट्स पर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप है।
इसको लेकर पहले कनाडा ने भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा सहित 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। उसके बाद भी में भारत ने कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट व्हीलर सहित 6 राजनियकों को निष्कासित कर दिया।
उसके बाद से ही यह विवाद लगातार बढ़ रहा है।
प्रतिक्रिया
जगमीत ने चल रहे तनाव के बीच क्या दी प्रतिक्रिया?
जगमीत ने मंगलवार को दोनों देशों की ओर से राजनयिकों पर उठाए गए कदम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "हम भारत के राजनयिकों को निष्कासित करने के फैसले का समर्थन करते हैं। हम कनाडा सरकार से भारत पर राजनयिक और कनाडा में RSS नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ कनाडा की धरती पर संगठित आपराधिक गतिविधि में हिस्सा लेने वाले हर शख्स के खिलाफ सरकार की ओर से गंभीर कदम उठाने की मांग करते हैं।"
आरोप
जगमीत ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप
जगमीत ने आगे कहा, "कनाडा के पास लंबे समय से विश्वसनीय सबूत हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार कनाडा की धरती पर हरदीप सिंह की हत्या में शामिल थी। कहा कि कनाडा का सिख समुदाय भय, धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से घिरा हुआ है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।"
बता दें कि RCMP का दावा है कि भारत ने कनाडा में राजनीतिक हत्याओं और अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए संगठित अपराध नेटवर्क का इस्तेमाल किया है।
परिचय
कौन है जगमीत सिंह?
जगमीत सिंह क जन्म 2 जनवरी, 1979 को स्कारबोरो में हुआ था। वह किसी प्रमुख कनाडाई संघीय राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के पहले व्यक्ति हैं।
उनके माता-पिता कई दशक पहले भारत के पंजाब से कनाडा आ गए थे। जगमीत एक वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं।
उन्होंने वेस्टर्न ओंटारियो विश्वविद्यालय (2001) से जीव विज्ञान विषय में स्नातक और यॉर्क विश्वविद्यालय के ऑसगुड हॉल लॉ स्कूल (2005) से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है।
करियर
कैसा रहा है जगमीत का करियर?
जगमीत ने 2011 में राजनीति में आने से पहले ग्रेटर टोरंटो में आपराधिक बचाव वकील के रूप में काम किया था।
उन्होंने 2011 में ओंटारियो के प्रांतीय संसद सदस्य (MPP) के रूप में सार्वजनिक पद संभाला और 2017 तक सेवा की। वह ओंटारियो की विधायिका में पगड़ी पहनने वाले पहले सिख बने थे।
अक्टूबर 2017 में वह NDP के नेता बनकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए। वह किफायती आवास और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित प्रगतिशील नीतियों के समर्थक हैं।
छवि
खालिस्तान का समर्थन करने के चलते विवादित रही है जगमीत की छवि
जगमीत 2019 में ब्रिटिश कोलंबिया के बर्नबाई साउथ से संसद सदस्य चुने गए थे। वह खालिस्तान के लिए अपने मुखर समर्थन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के कारण विवाद में रहे हैं।
चरमपंथियों के साथ कथित संबंधों के कारण उन्हें 2013 में भारत का वीजा देने से मना कर दिया गया था।
फैशन डिजाइनर गुरकिरन कौर से विवाह करने वाले जगमीत सामाजिक और आर्थिक न्याय पर कनाडा की नीतियों को आकार देने में एक प्रभावशाली राजनेता हैं।
रुख
राजनीतिक मुद्दों पर क्या है जगमीत का रुख?
जगमीत का भारत के प्रति विरोधी रुख नया नहीं है। खालिस्तानी चरमपंथियों से कथित संबंधों और तलविंदर सिंह परमार जैसे व्यक्तियों की निंदा न करने के कारण उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी है।
बता दें कि तलविंदर 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 329 लोगों की मौत हुई थी।
जगमीत 2018 में सैन फ्रांसिस्को की एक रैली में खालिस्तान के निर्माण की वकालत करने वाले लोगों के साथ भी दिखाई दिए थे।
महत्व
जगमीत का बयान क्यों महत्वपूर्ण है?
जगमीत के RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग ऐसे समय में आई है जब जस्टिन ट्रूडो सरकार आरोपों पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से जूझ रही है।
हालांकि, जगमीत के आह्वान पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, लेकिन इससे ट्रूडो की सरकार पर दबाव बढ़ गया है, जो संसदीय समर्थन के लिए जगमीत की NDP पर निर्भर रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि जगमीत की मांग पर सरकार कदम उठा सकती है।