कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अभी तक दिल्ली में फंसे, विशेष विमान लंदन डायवर्ट हुआ
क्या है खबर?
दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ यहीं रुके हुए हैं।
उनके लिए कनाडा से जो विशेष विमान भेजा गया था, उसे लंदन डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे उनको और देरी हो रही है। विमान दिल्ली के लिए रोम के रास्ते होकर आ रहा था।
विमान को बिना तय कार्यक्रम के क्यों मोड़ा, इसकी जानकारी नहीं आई। ट्रूडो मंगलवार दोपहर तक रवाना हो सकते हैं।
व्यवधान
ट्रूडो को रविवार को होना था रवाना
प्रधानमंत्री ट्रूडो को 10 सितंबर रविवार को कनाडा रवाना होना था, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के बाद उन्होंने दिल्ली के 'द ललित होटल' में रुकने का फैसला किया। ट्रूडो के साथ उनके 16 वर्षीय बेटे जेवियर भी हैं।
कनाडा की सेना ने CC-150 पोलारिस विमान भेजा था, जो अभी लंदन में है। विमान के साथ तकनीशियनों का दल भी भारत आ रहा है।
ट्रूडो विमान ठीक होने का इंतजार करेंगे या दूसरे विमान से लौटेंगे, इसकी पुष्टि नहीं हुई।
विमान
पहले भी खराब हो चुका है विमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को दौरों पर ले जाने वाला विमान पहले भी खराब हो चुका है। उनका विमान काफी पुराना बताया जा रहा है।
इससे पहले 2016 में कनाडा से बेल्जियम जाने के दौरान विमान 30 मिनट बाद वापस लौट आया था।
इसके अलावा 2019 में ओंटारियो के 8 विंग ट्रेटन हैंगर में खींचे जाने के कारण विमान दीवार से टकराया था। तब प्रधानमंत्री को बैकअप विमान से NATO सम्मेलन में पहुंचाया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दिल्ली आए जस्टिन ट्रूडो की G-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी। हालांकि, दोनों की मौके पर एक संक्षिप्त बातचीत हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रूडो से कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तानी गतिविधियों पर नाराजगी जताई थी।