
अगले सप्ताह 13 IPO मचाएंगे हलचल, 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना
क्या है खबर?
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में निवेश करने वालों के लिए अगला सप्ताह धमाकेदार होने वाला है। शेयर बाजार में 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच 13 कंपनियां IPO ला रही हैं। इनमें 5 मुख्य बोर्ड की दिग्गज कंपनियों से लेकर 8 लघु एवं मध्यम उद्योग (SME) सेगमेंट की शामिल हैं, जो खुदरा और संस्थागत निवेशकों दोनों का ध्यान आकर्षित करेंगे। इन कंपनियों की IPOs के जरिए संयुक्त रूप से 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना है।
मुख्य बोर्ड
मुख्य बोर्ड में ये कंपनियां पेश करेंगी IPO
अगले सप्ताह मुख्य बोर्ड में सभी की निगाहें 30 जुलाई को खुलने वाले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के IPO पर रहेगी, जिसकी बोली 1 अगस्त को बंद होगी। इसके शेयरों का प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर है। लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का IPO 29 जुलाई को खुलने और 31 जुलाई को बंद होगा। इसके जरिए 254.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके अलावा आदित्य इंफोटेक 29 जुलाई को, श्री लोटस डेवलपर्स और M&B इंजीनियरिंग 30 जुलाई को पेश करेगी।
SME
इन SME कंपनियों के IPO में निवेश का मौका
SME सेगमेंट में 8 कंपनियाें के IPOs दस्तक देने जा रहे हैं। इनमें से रेपोनो 28 जुलाई को 26.68 करोड़ रुपये का एक नया इश्यू जारी कर रही है, जिसमें 27.79 लाख शेयर शामिल होंगे। इसी दिन उमिया मोबाइल 24.88 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 37.70 लाख नए शेयर जारी करेगी। इसी प्रकार केटेक्स फैब्रिक्स 29 जुलाई, B.D. इंडस्ट्रीज, मेहुल कलर्स और टाक्योन नेटवर्क 30 जुलाई को, कैश उर ड्राइव मार्केटिंग और रेनोल पॉलीकेम 31 जुलाई को IPO लॉन्च करेगी।