
अक्षय कुमार करियर में पहली बार बनेंगे सीरियल किलर, पर्दे पर दिखाएंगे मौत का खौफनाक खेल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया था। हालांकि, फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की। आने वाले दिनाें में अक्षय की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी फिल्म हैवान चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें वह सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म में उनके किरदार से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
किरदार
अनदेखे अवतार से सबके होश उड़ाएंगे अक्षय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हैवान' की शूटिंग अगस्त में शुरू होने वाली है। अक्षय का इस फिल्म के जरिए एक ऐसा अवतार सामने आएगा, जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। वह एक बेहद निर्दयी हत्यारे की भूमिका में होंगे, जो अपने परिवार के लिए बदला लेना चाहता है। उनका ये भयानक अवतार दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा। उधर सैफ इसमें एक दृष्टिहीन व्यक्ति की भूमिका में हैं, जो कलारीपयट्टू में माहिर है।
रीमेक
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की इस फिल्म का रीमेक है 'हैवान'
'हैवान' मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है। इसके हीरो मोहनलाल थे, जिनके कंधे पर फिल्म का पूरा दारोमदार था। फिल्म की कहानी भी ऐसी थी कि आपको मोहनलाल कभी खतरनाक नजर आएंगे तो कभी ममतामयी। इस जज्बाती और थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी आग लगाई कि फिल्म लागत से 6 गुना कमाई करने में कामयाब रही। मात्र 7 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्में
सैफ के साथ 17 साल बाद काम कर रहे अक्षय
बता दें कि अक्षय और सैफ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। उनके बीच असल में भी काफी अच्छी दोस्ती है। 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से लेकर 'ये दिल्लगी', 'आरजू', 'तू चोर मैं सिपाही' और 'कीमत' जैसी कई फिल्मों के लिए सैफ और अक्षय साथ आए। दोनों आखिरी बार फिल्म 'टशन' में साथ दिखे थे, जिसकी हीरोइन सैफ की पत्नी करीना कपूर थीं। यह फिल्म 17 साल पहले यानी 2008 में रिलीज हुई थी।
सहयोग
प्रियदर्शन के साथ अक्षय की ये फिल्में भी कतार में
इस फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशक प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो मूल फिल्म के निर्देशक थे। अक्षया उनके साथ पहले भी काम कर चुके हैं और अब 'हेरा फेरी 3' भी लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशन की जिम्मदारी प्रियदर्शन पर ही हैं। इसके अलावा अक्षय की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' के निर्देशन की कमान भी प्रियदर्शन ने ही संभाली है। इस फिल्म में अक्षय के साथ तब्बू और परेश रावल ने भी अहम भूमिका निभाई है।