LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 7,000+ रन बनाने के साथ-साथ लिए हैं 200+ विकेट
स्टोक्स ने पूरे किए 7,000 टेस्ट रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 7,000+ रन बनाने के साथ-साथ लिए हैं 200+ विकेट

Jul 27, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अपने करियर के 7,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए, जिन्होंने बल्लेबाजी में 7,000+ रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 200+ विकेट लिए हैं। आइए इस विशेष सूची में शामिल खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1 

गैरी सोबर्स 

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स इस प्रारूप में 7,000 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने लगभग 2 दशक लम्बे टेस्ट करियर में दोनों ही मोर्चों पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में 93 टेस्ट मैचों में उन्होंने 57.78 की औसत के साथ 8,032 रन बनाए थे, जिसमें 26 शतक शामिल थे। गेंदबाजी में सोबर्स ने 34.03 की औसत के साथ 235 विकेट लिए थे। उन्होंने 6 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे।

#2 

जैक्स कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा था। कैलिस आज भी टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 166 मैचों में 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए थे, जिसमें 45 शतक भी शामिल हैं। अपने पूरे करियर में अच्छी गति से गेंदबाज़ करने वाले कैलिस ने 32.65 की औसत से 292 विकेट भी लिए थे। उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।

#3 

बेन स्टोक्स 

स्टोक्स बल्लेबाजी में 7,000 रन बनाने के साथ-साथ 200+ विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे और इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 115 टेस्ट की 206 पारियों में अपने 7,000 रन पूरे किए थे। स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने के साथ-साथ बल्लेबाजी में शतक लगाया। वह इंग्लैंड के चौथे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने किसी एक टेस्ट में 5 विकेट और शतक लगाने का कारनामा किया है।

जानकारी

इस क्लब में भी शामिल हुए स्टोक्स

क्रिकइंफो के अनुसार, स्टोक्स एक टेस्ट में शतक लगाने और 5 विकेट हॉल लेने वाले कुल 5वें कप्तान बने हैं। उनसे पहले डेनिस एटकिंसन, गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद और इमरान खान ऐसा कर चुके हैं।