
ट्रंप टैरिफ धमकी के बीच एशियाई शेयर बाजारों में आज उछाल, कल दर्ज हुई थी गिरावट
क्या है खबर?
अमेरिका की टैरिफ धमकी के बीच बीते दिन की गिरावट के बाद आज (8 अप्रैल) एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार उछाल देखा गया।
जापान का निक्केई 225, जो सोमवार को करीब 8 प्रतिशत गिरा था, मंगलवार को 5.5 प्रतिशत चढ़कर 32,819.08 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.3 प्रतिशत मजबूत हुआ।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के शेयर बाजारों में भी सकारात्मक रुझान रहा। वहीं, S&P 500 और नैस्डैक 100 वायदा में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।
असर
ट्रंप की धमकी से चीन पर असर, हांगकांग में गिरावट
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बाद अमेरिका में सूचीबद्ध चीनी शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई। इससे हांगकांग के वायदा बाजार में भी कमजोरी देखी गई।
हालांकि, अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड मंगलवार को स्थिर रहे। सोमवार को चीन के शेयरों में गिरावट और सॉवरेन बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई थी।
यह सब व्यापार युद्ध के और तेज होने की आशंका को दिखाता है।
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में भारी गिरावट
इंडोनेशिया में मंगलवार को बाजार खुले तो 9.2 प्रतिशत की तेज गिरावट आई, जिससे 30 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी।
यह गिरावट उस अवकाश के बाद आई जब वैश्विक बाजारों में व्यापार तनाव के चलते गिरावट आई थी।
सोमवार को एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी, खासकर हांगकांग के शेयर 13.2 प्रतिशत टूटे थे, जो 1997 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ी गिरावट थी। निवेशकों में डर अभी भी बना हुआ है।