
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिका के 12 राज्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार कोर्ट पहुंचे, टैरिफ लगाने का विरोध
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ लागू करने के बाद भारी विरोध देखना पड़ रहा है। अब देश के 12 राज्यों ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
इन 12 राज्यों में अधिकत डेमोक्रेट्स नेतृत्व वाले राज्य शामिल हैं। उन्होंने मुकदमे में तर्क दिया गया है कि ट्रंप के पास मनमाने ढंग से टैरिफ लगाने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि राष्ट्रपति कांग्रेस की मंजूरी के बिना शुल्क नहीं लगा सकते।
मुकदमा
राज्यों ने कोर्ट में क्या दी दलील?
राज्यों के अटॉर्नी जनरल द्वारा दायर मुकदमे में कहा गया कि ट्रंप का ये आदेश राष्ट्रीय व्यापार नीति को प्रतिबिंबित करता है, जो अब राष्ट्रपति की मर्जी पर निर्भर है, न कि उनके वैध अधिकारों के उचित प्रयोग पर।
उन्होंने तर्क दिया कि ट्रंप द्वारा लागू 1977 कानून उन्हें टैरिफ के लिए आपातकालीन उपायों के उपयोग की अनुमति नहीं देता, यह अधिकार कांग्रेस के पास आरक्षित है।
राज्यों ने कहा कि ट्रंप के फैसले ने संवैधानिक व्यवस्था को पलटा है।
राज्य
किन राज्यों ने ट्रंप के खिलाफ किया मुकदमा
व्यापार कोर्ट में मुकदमा करने वाले राज्य एरिजोना, न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, इलिनोइस, कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, मेन, नेवादा, न्यू मैक्सिको, वर्मोंट और ओरेगन शामिल हैं।
इनके अलावा कैलिफोर्निया ने एक सप्ताह पहले इसी तरह का मुकदमा दायर किया था, जिसमें गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने ट्रंप की टैरिफ नीति का विरोध किया था।
सभी राज्यों के अटॉर्नी जनरल डेमोक्रेटिक हैं, हालांकि नेवादा और वर्मोंट के गवर्नर रिपब्लिकन हैं।