
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा 21-24 अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगे
क्या है खबर?
अमेरिका और भारत में छिड़े टैरिफ टकराव के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को 4 दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। वे यहां अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ 24 अप्रैल तक प्रवास करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी, जिसमें व्यापार समझौता भी शामिल है।
उपराष्ट्रपति इटली की यात्रा के बाद सीधे भारत आएंगे।
दौरा
लालकिला और ताजमहल देखने जाएंगे वेंस
उपराष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 24 अप्रैल को अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।
इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी उषा और 3 बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे।
वे परिवार संग दिल्ली का लालकिला देखेंगे। 22 अप्रैल को वे जयपुर में प्रमुख पर्यटक स्थलों का दौरा करेंगे और 23 अप्रैल को आगरा का ताजमहल देखने जाएंगे।
भोजन
प्रधानमंत्री करेंगे औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन
21 अप्रैल को वेंस दोपहर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी वेंस और उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे और शाम को उनके लिए औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
बता दें कि अमेरिका की उषा द्वितीय महिला बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक देश आएंगी। वह भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता भारत से अमेरिका चले गए थे।