LOADING...
राहुल गांधी 21-22 अप्रैल को अमेरिका की ब्राउन विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रोफेसरों से मिलेंगे 
राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका की ब्राउन विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे

राहुल गांधी 21-22 अप्रैल को अमेरिका की ब्राउन विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रोफेसरों से मिलेंगे 

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2025
02:25 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के 2 दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। यहां वे रोड आइलैंड स्थित ब्राउन विश्वविद्यालय जाएंगे। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल विश्वविद्यालय में छात्रों और संकाय सदस्यों से बातचीत करेंगे और व्याख्यान देंगे। इससे पहले वे प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

दौरा

पहले भी अमेरिका के दौरे पर गए थे राहुल गांधी

राहुल ने पिछले साल सितंबर 2024 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार और 2023 में भारत के आम चुनाव से पहले अमेरिका का दौरा किया था। मई 2023 में राहुल 10 दिन की यात्रा पर सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क गए थे और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भाषण दिया था और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की थी। सितंबर 2024 में 3 दिवसीय यात्रा में राहुल ने टेक्सास, वर्जीनिया और वाशिंगटन डीसी के कार्यक्रम में भाग लिया था।

विवाद

विदेशी दौरे पर जाकर विवाद खड़ा कर चुके हैं राहुल

राहुल गांधी इससे पहले जब भी अमेरिका की यात्रा पर गए हैं, वहां उन्होंने नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ बयान देकर भारत में विवाद को जन्म दिया था। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार आरोप लगाती है कि राहुल विदेशी धरती पर भारत का अपमान करते हैं, जबकि कांग्रेस राहुल का बचाव करते हुए कहती है कि वह सच बोल रहे हैं। राहुल विदेशी दौरों पर भारत के मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं।