
डोनाल्ड ट्रंप ने क्रीमिया को रूस को न सौंपने पर वोलोडिमीर जेलेंस्की को निशाने पर लिया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की पर नाराज हैं। उन्होंने जेलेंस्की पर यूक्रेन-रूस शांति वार्ता में खलल डालने का आरोप लगाया है।
उन्होंने जेलेंस्की द्वारा क्रीमिया को रूस को न सौंपने के फैसले की आलोचना की और कहा कि अब इस काम को पूरा कर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जेलेंस्की के पास खेलने के लिए कोई कार्ड नहीं बचा है और अमेरिका इस सौदे के बहुत करीब है।
विरोध
जेलेंस्की किस बात का कर रहे विरोध
दोनों देशों के नेताओं के बीच ताजा बातचीत लंदन में हुई है, जिसमें अमेरिका समर्थित प्रस्तावों में रूस की मांगों में 2 विवादित शर्तें शामिल हैं।
एक में कीव द्वारा क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देना और यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की आकांक्षाओं का हमेशा के लिए त्याग करना शामिल है।
यूक्रेन ने दोनों शर्तों को खारिज कर दिया है, जिससे अमेरिका के साथ उसका तनाव बढ़ गया है।
बयान
ट्रंप और जेलेंस्की का क्या कहना है
ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन कभी भी रूस द्वारा 2014 में क्रीमिया पर कब्ज़ा करने को मान्यता नहीं देगा। उन्होंने इसमें बात करने जैसा कुछ नहीं बताया और कहा कि यह उनके संविधान के खिलाफ है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि क्रीमिया को ओबामा प्रशासन के दौरान 11 साल पहले रूस को सौंप दिया गया था, तब यूक्रेन ने लड़ाई क्यों नहीं लड़ी, जेलेंस्की का बयान हत्या के मैदान को लंबा करने के आलाव कुछ नहीं।