LOADING...
अमेरिका: अस्पताल की एक ही मंजिल पर काम करने वाली 6 नर्सों को हुआ ब्रेन ट्यूमर
अमेरिका के मैसाचुएट्स में एक अस्पताल की 6 नर्सें ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका: अस्पताल की एक ही मंजिल पर काम करने वाली 6 नर्सों को हुआ ब्रेन ट्यूमर

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2025
03:37 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के मैसाचुएट्स राज्य के न्यूटन-वेलेस्ली अस्पताल में काम करने वाली 6 नर्सों को एक साथ ब्रेन ट्यूमर होने का मामला सामने आया है। सभी 6 नर्सें एक ही मंजिल पर बने प्रसूति इकाई में काम करती हैं। दरअसल, अप्रैल की शुरूआत में स्थानीय मीडिया WBZ ने पहली बार 5 नर्सों में ट्यूमर होने की बात बताई थी। अब छठे मामले की पुष्टि अस्पताल की मूल प्रणाली मास जनरल ब्रिघम के व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विभाग (OHS) ने की है।

जांच

सभी नर्सें पांचवीं मंजिल पर बनी इकाई में कार्यरत

बोस्टन हेराल्ड के मुताबिक, सभी प्रभावित 6 नर्सें अस्पताल की 5वीं मंजिल पर बनी प्रसूति इकाई में कार्यरत हैं। अस्पताल के अध्यक्ष एलेन मोलोनी ने एक पत्र में बताया कि OHS ने 6 कर्मचारियों की पहचान की है, जिन्होंने पांचवीं मंजिल पर अलग-अलग समय पर काम किया है और उन्हें ब्रेन ट्यूमर विकसित होने की सूचना है। मैसाचुसेट्स नर्स एसोसिएशन जांच कर यह समझने की कोशिश कर रही है कि बड़े पैमाने पर ट्यूमर के पीछे क्या कारण है।

जांच

क्या ट्यूमर का कारण पर्यावरण है?

अस्पताल ने अपनी पिछली जांच में दावा किया था कि इसे पीछे कोई पर्यावरण जोखिम नहीं है, जबकि माना जाता है कि पर्यावरण में कैंसरकारी विष अक्सर एक ही स्रोत में जमा हो जाते हैं और ट्यूमर उत्पन्न करते हैं। हालांकि, OHS का कहना है कि उसे अभी तक ट्यूमर के बीच कोई सामान्य संबंध नहीं मिला है। OHS ने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि ये चिकित्सा स्थितियां काम के माहौल के कारण हुई हैं।