
कैलिफोर्निया के नौसैनिक अड्डे पर F-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को लेमूर नौसेना हवाई अड्डे (NAS) के पास खेतों में एक F-35C लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। एयरबेस ने आधिकारिक बयान में बताया कि विमान का पायलट सफलतापूर्वक बाहर निकल गया है और उसे कोई चोट नहीं आई। कोई अन्य भी प्रभावित नहीं हुआ है। विमान एयरबेस से कुछ दूरी पर गिरा है।
हादसा
काफी आधुनिक लड़ाकू विमान है F-35
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, नेवल एयरबेस, मध्य कैलिफ़ोर्निया के फ्रेस्नो शहर से लगभग 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है, जिसकी जांच जारी है। विमान को स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 को सौंपा गया था, जिसे 'रफ रेडर्स' भी कहते हैं। VF-125 एक फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन है, जो पायलटों और चालक दल के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेदार है। अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है। बचाव दल मौके पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
कैलिफोर्निया में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
🚨 BIG BREAKING
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 31, 2025
US Navy's F-35 Stealth Fighter Jet CRASHES in California near Naval Air Station Lemoore. pic.twitter.com/0YvtIspq50
चर्चा
भारत में चर्चित रहा है F-35
भारत में F-35 हाल में काफी चर्चा में था। दरअसल, ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B विमान को खराब मौसम और कम ईंधन के कारण केरल के तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन हालात में उतरना पड़ा। यहां कई खराबी का पता चला और 35 दिन विमान यहीं रहा। बाद में ब्रिटिश तकनीकी टीम इसे मरम्मत कर ले गई। बता दें, स्टील्थ F-35 लड़ाकू विमान दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में एक है और इसकी कीमत लगभग 960 करोड़ रुपये है।