
टैरिफ में राहत से बिटकॉइन ने पकड़ी रफ्तार, पहुंचा 82,000 डॉलर के करीब
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिए हैं, जिससे बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ी है।
यह 7 प्रतिशत उछलकर 82,000 डॉलर के पास पहुंच गया और ट्रेडिंग के दौरान 83,453 डॉलर तक गया।
हालांकि, चीन को इस छूट से बाहर रखा गया है। वहां टैरिफ 125 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। इस फैसले ने निवेशकों में भरोसा बढ़ाया है और क्रिप्टो बाजार में फिर से हलचल देखी जा रही है।
अन्य
बाकी क्रिप्टो टोकन भी हुए मजबूत
बिटकॉइन के साथ-साथ बाकी क्रिप्टो टोकनों में भी जबरदस्त तेजी आई है।
इथेरियम लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 1,610 डॉलर पर पहुंचा। सोलाना और XRP में भी 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हुई, जबकि BNB में 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
इस वजह से कुल क्रिप्टो मार्केट का वैल्यू 7 प्रतिशत बढ़कर 2.70 हजार अरब डॉलर (लगभग 2.32 लाख अरब रुपये) हो गया। बाजार में अचानक आई इस तेजी ने निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ा दी है।
संभावना
क्या अब बाजार में तेजी बनी रहेगी?
विशेषज्ञों के मुताबिक, बिटकॉइन ने जिस तरह 81,800 डॉलर का स्तर पार किया है, उससे संकेत मिलते हैं कि अभी थोड़ी और तेजी आ सकती है।
कॉइनDCX का कहना है कि मंदी की कोशिशों के बावजूद बाजार में मजबूती बनी हुई है। ETH, XRP, DOGE जैसे टोकन भी ऊपर हैं। फार्टकॉइन 44 प्रतिशत उछला, फ्लेयर में 35 प्रतिशत और पेंडल, ओन्डो में 22 प्रतिशत की तेजी रही।
क्रिप्टो बाजार में फिलहाल सुधार के संकेत दिख रहे हैं।