स्विट्जरलैंड में इच्छामृत्यु के लिए जल्द ही इस्तेमाल होगा 'आत्महत्या पॉड', कैसे करेगा काम?
स्विट्जरलैंड में इच्छामृत्यु मांगने वाले लोगों को अपना जीवन खत्म करने के लिए पीड़ादायक नहीं बल्कि आराम से मौत मिल सकेगी। इसे पोर्टेबल आत्महत्या पॉड 'सार्को कैप्सूल' से आसान बनाया जा सकेगा। फ्रांस की समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, सहायता प्राप्त मृत्यु संगठन द लास्ट रिजॉर्ट के अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद है कि स्विट्जरलैंड में पहली बार एक नए पोर्टेबल आत्महत्या पॉड का उपयोग किया जाएगा, जो चिकित्सा पर्यवेक्षण के मृत्यु प्रदान करेगा।
स्विट्जरलैंड में नहीं दिख रही कोई कानूनी बाधा
संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्लोरियन विलेट ने बताया कि स्विट्जरलैंड में इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाती है, इसलिए यहां इसके उपयोग को लेकर कोई कानूनी बाधा नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि पॉड का इस्तेमाल करने के लिए काफी लोग कतार में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी इतने आराम से मरने की कल्पना नहीं कर सकते थे। उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार व्यक्ति को मरने से पहले अपनी मानसिक क्षमता का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन करवाना होगा।
कैसे काम करेगा सार्को कैप्सूल?
सार्को कैप्सूल के अंदर जाकर ढक्कन बंद कर व्यक्ति को कुछ प्रश्न जैसे- कौन है, कहां है और बटन दबाने से क्या होगा? इसका जवाब देना होगा। इसके बाद बटन दबाते ही कैप्सूल की हवा में ऑक्सीजन की मात्रा 30 सेकंड में 21 प्रतिशत से घटकर 0.05 प्रतिशत हो जाएगी और 5 मिनट बेहोश रहने के बाद व्यक्ति की हाइपोक्सिया से मौत होगी। एक बार बटन दबाने के बाद अगर मन बदला तो पीछे लौटने का कोई रास्ता नहीं होगा।
2019 में हुआ था अनावरण
सार्को कैप्सूल का अनावरण सबसे पहले 2019 में हुआ था, लेकिन इसको अब उपयोग के तौर पर लाया जाएगा। यह इस साल से शुरू हो सकता है। हालांकि, स्थान और तिथि के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।
कुछ ऐसा होगा सार्को कैप्सूल
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।