LOADING...
सट्टेबाजी में शख्स ने गंवाए डेढ़ करोड़ रुपये, उत्पीड़न से परेशान पत्नी ने की आत्महत्या
सट्टेबाजी के चलते कर्ज में डूबा शख्स, पत्नी ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सट्टेबाजी में शख्स ने गंवाए डेढ़ करोड़ रुपये, उत्पीड़न से परेशान पत्नी ने की आत्महत्या

Mar 26, 2024
01:47 pm

क्या है खबर?

IPL 2024 का आगाज होते ही क्रिकेट सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। हर रोज मैच में सट्टेबाज करोड़ों रुपये दांव पर लगा रहे हैं। अब ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी की लत का एक शख्स को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल, कर्जदारों से मिलीं धमकियों और उत्पीड़न से परेशान होकर शख्स की पत्नी ने अपनी जान ही ले ली। उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके आधार पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दबाव

कर्ज देने वालों ने किया पत्नी का उत्पीड़न

यह मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा का है, जहां सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले दर्शन बालू अमीर बनने के चक्कर 1.5 करोड़ रुपये हार गया। जब वह पैसे नहीं लौटा सका तो कर्ज देने वालों ने उसके घर पर आकर उसकी पत्नी का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। कर्जदार लगातार उसे और उसके परिवार को बदनाम कर रहे थे। इससे तंग आकर उसकी पत्नी रंजिता वी ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया।

शिकंजा

3 आरोपियों की हो गई पहचान, बाकी फरार

पुलिस ने कहा कि रंजीता ने अपने सुसाइड नोट में साहूकारों द्वारा किए गए उत्पीड़न के बारे में बताया है। शिकायत के आधार पर 13 संदिग्धों के खिलाफ IPC 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। 3 की पहचान शिवू, गिरीश और वेंकटेश के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अभी भी फरार हैं। दर्शन और रंजिता का 2 साल का बेटा है।