Page Loader
अमेरिका: भारतीय छात्र की मौत पर हंसने वाला पुलिस अधिकारी नौकरी से बर्खास्त
अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत पर हंसने वाला पुलिस अधिकारी नौकरी से बर्खास्त

अमेरिका: भारतीय छात्र की मौत पर हंसने वाला पुलिस अधिकारी नौकरी से बर्खास्त

लेखन गजेंद्र
Jul 18, 2024
10:07 am

क्या है खबर?

अमेरिका में वाशिंगटन राज्य के सिएटल शहर में भारतीय छात्र जाह्नवी कंडुला की मौत पर हंसने वाले पुलिस अधिकारी डैनिअल ऑडरर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इस साल जनवरी में 23 वर्षीय जाह्नवी को सड़क पार करते समय सिएटल पुलिस के वाहन ने टक्कर मार दी थी। उस समय पुलिस वाहन केविन डेव चला रहे थे, जबकि ऑडरर उसमें बैठे थे। सिएटल पुलिस विभाग की ओर से जारी बॉडीकैम फुटेज में ऑडरर की हंसी रिकॉर्ड हुई है।

कार्रवाई

घटना के बाद क्या बोला था पुलिस अधिकारी ऑडरर?

फुटेज में दिख रहा है कि ऑडरर ने दुर्घटना के बाद हंसते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह हुड पर चढ़ गई, विंडशील्ड से टकराई, और जब ब्रेक मारा, तो कार से उछल गई...लेकिन वह मर चुकी है।" विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई रिपोर्ट में कहा गया है कि ये टिप्पणियां करने के बाद, ऑडरर 4 सेकंड तक जोर से हंसा था। सिएटल पुलिस विभाग के अंतरिम प्रमुख सू राहर ने ऑडरर की प्रतिक्रिया पर चिंता जताई।

घटना

क्या है घटना?

23 जनवरी, 2024 को डेव ड्रग ओवरडोज की रिपोर्ट के लिए 119 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे, तभी उन्होंने कंडुला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कंडुला 100 फीट दूर जाकर गिरी। इसके बाद भी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बचाया नहीं बल्कि हंसते हुए निकल गए। राहर ने ईमेल पर कहा कि ऑडरर के कृत्य से कंडुला के परिवार को जो चोट पहुंची है, मिटाई नहीं जा सकती, पुलिस विभाग शर्म से डूब गया।

ट्विटर पोस्ट

घटना की वीडियो जारी