उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर के SP कार्यालय में युवक ने खुद को आग लगाई, जानें कारण
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने खुद को पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय परिसर में आग के हवाले कर दिया। कांट थाना क्षेत्र के सिहरान गांव के निवासी ताहिर ने मंगलवार दोपहर 12ः00 बजे खुद को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। वह 50 प्रतिशत जल गया है। पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर उसकी आग को बुझाने की कोशिश की। वह अभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
युवक ने क्यों लगाई आग?
हिंदुस्तान के मुताबिक, ताहिर अली की पिकअप गाड़ी है, जिससे वह माल ढोकर अपना परिवार चलाता है। कुछ दिन पहले पुलिस ने एक मामले में उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस के कब्जे से गाड़ी गायब होने के बाद ताहिर रोज उसकी जानकारी के लिए थाने के चक्कर लगा रहा था। मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ SP से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मिलने नहीं दिया। इसके बाद उसने खुद को आग लगाई।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक बुरी तरह आग की लपटों से घिरा हुआ SP कार्यालय में घुसने की कोशिश करता दिख रहा है। उसका परिवार मौके पर रोता और चिल्लाता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, 'पीड़ित को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए और ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।'