राजस्थान: कोटा में बिहार के छात्र ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी पापा...
राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को बिहार के एक छात्र ने अपनी जान दे दी। वह अनअकेडमी नाम के कोचिंग संस्थान से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहा था। मृतक छात्र की पहचान भागलपुर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। छात्र विज्ञान नगर में तिरुपति होटल के नजदीक छात्रावास में रह रहा था और पिछले साल ही कोटा आया था। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी है।
पुलिस को बरामद हुआ सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से जहरीले पदार्थ की बोतल और सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा है, 'सॉरी पापा, मैं JEE नहीं कर सकता। मुझे आपसे बोलने की हिम्मत नहीं, आई क्विट।' पुलिस ने बताया कि कुमार अपनी 2 परीक्षाओं के लिए भी अनुपस्थित थे, जो 29 जनवरी और 19 फरवरी को उनके कोचिंग सेंटर में हुई थी। बताया जा रहा है कि वह पिछली परीक्षा में फेल हो गया था।
इस साल छठे छात्र ने दी जान
कोटा में इस साल छठे छात्र ने अपनी जान दी है। कुछ दिन पहले छात्रावास से लापता एक छात्र का शव 9 दिन बाद जंगल में मिला था। एक अन्य लापता छात्र भी मृत पाया गया था। इससे पहले 24 जनवरी, 29 जनवरी और 13 फरवरी को 3 छात्रों ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पिछले साल 29 छात्रों ने जान दी थी। सितंबर, 2023 में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने मौत को गले लगाया था।
यहां से ले सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।