Page Loader
पाकिस्तान: उग्र भीड़ ने मंदिर में घुसकर की तोड़फोड़, आग भी लगाई

पाकिस्तान: उग्र भीड़ ने मंदिर में घुसकर की तोड़फोड़, आग भी लगाई

Dec 31, 2020
01:05 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के करक जिले में बुधवार को एक उग्र भीड़ ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना से कुछ ही देर पहले जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-F (JUI-F) की एक रैली हुई थी, जिसमें वक्ताओं ने भड़काऊ भाषण दिए थे। इसके बाद रैली में जमा भीड़ एक मंदिर में घुसी और इसे ढहा दिया। भारी संख्या में पुलिसबल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

जानकारी

मंदिर में हर गुरुवार को पूजा करने आते हैं लोग

पेशावर में हिंदू समुदाय के नेता हारुन सरब दयाल ने कहा कि मंदिर में एक धार्मिक गुरु की समाधि है और देशभर के लोग हर गुरुवार को यहां पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। उन्होंने कहा कि घटना से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। दयाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान में धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की बात कहते हैं, लेकिन देश में धार्मिक स्थान सुरक्षित नहीं हैं।

जानकारी

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मांगी रिपोर्ट

इंडिया टुडे के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश देते हुए कहा कि सरकार सभी धार्मिक स्थलों को ऐसी घटनाओं से बचाने का काम करेगी।

घटना

मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध कर रही थी भीड़

वहीं मंदिर में तोड़फोड़ की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए JUI-F के आमिर मौलान अताउर रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस घटना की निंदा करती है। बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल लोग मंदिर के विस्तार के काम का विरोध कर रहे थे। भीड़ ने हमले के दौरान मंदिर के पुराने हिस्से के साथ-साथ नए हिस्से को भी निशाना बनाया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये घटना का वीडियो

बयान

"दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई"

पाकिस्तान के संसदीय सचिव (मानवाधिकार) लाल चंद माल्ही ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुछ 'असमाजिक तत्वों' द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने पुलिस से FIR दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

क्या आप जानते हैं?

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, यहां लगभग 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि, समुदाय के अनुसार पाकिस्तान में हिंदूओं की संख्या 90 लाख से ज्यादा है।