पाकिस्तान में तेजी से पैर पसार रहा पोलियो, 10 लाख बच्चे टीके से हुए वंचित
पाकिस्तान में पोलियो वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यहां पिछले महीने 10 लाख से अधिक बच्चे टीके की खुराक लेने से वंचित हो गए। CNN के मुताबिक, पाकिस्तान में पोलियों को लेकर लापरवाही का असर यहां के मामलों पर दिख रहा है। सिर्फ अक्टूबर महीने में 12 से अधिक नए पोलियों के मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान में इस साल कुल पोलियो संक्रमितों की संख्या 39 हो गई है, जबकि पिछले साल यह संख्या मात्र 6 थी।
पोलियों के टीके की खुराक न लेने से बढ़ रहे मामले
पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन पर नजर रख रहीं केंद्रीय अधिकारी आयशा रजा ने बताया कि मामलों में हुई वृद्धि के लिए कम टीकाकरण जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सितंबर में लगभग 10 लाख बच्चे पोलियो के टीके लेने से चूक गए हैं। कई संक्रमित बच्चों को टीका लगा था, लेकिन उन्होंने सभी जरूरी 4 खुराकें पूरी नहीं की थी। रजा ने बताया कि हाल के अधिकांश मामले दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हैं, जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा है।
पाकिस्तान में खुराक न लेने का क्या है कारण?
पाकिस्तान की आबादी 24 करोड़ से अधिक है और यहां विदेशी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के प्रति अविश्वास के कारण टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। यह भी कहा जाता है कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने 2011 में ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए एबटाबाद में फर्जी टीकाकरण कार्यक्रम चलाया था, जिससे ये चिंताएं और बढ़ गई। इसके अलावा धार्मिक विश्वास और पोलियो के खतरों के बारे में जागरूकता की कमी ने भी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों में बाधा उत्पन्न की।
2025 तक पोलियो से मुक्ति पाने का लक्ष्य
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए 28 अक्टूबर से एक नया राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। इसका लक्ष्य 5 वर्ष से कम आयु के 4.5 करोड़ बच्चों को टीका लगाना है और 2025 तक पाकिस्तान को पोलियो से मुक्त करना है। बता दें कि दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान को छोड़कर अन्य सभी देश पोलियो से मुक्त हो चुके हैं। भारत 2014 में पोलियो से मुक्त हुआ था।