खालिस्तानी समर्थक के साथ सिद्धू की फोटो पर विवाद, अकाली दल ने मांगा इस्तीफा

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय से सुर्खियों में हैं। अभी उनकी पाकिस्तान यात्रा को लेकर विवाद थमा भी नहीं था और उनकी एक और फोटो विवादों में आ गई है। इस फोटो में सिद्धू खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ नजर आ रहे हैं। इन दिनों सिद्धू पाकिस्तान दौरे पर हैं और यह फोटो पाकिस्तान की है। फोटो सामने आने के बाद अकाली दल ने सिद्धू के इस्तीफे की मांग की है।
अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर नवजोत सिंह सिद्धू की फोटो शेयर करते हुए उन्हें निशाने पर लिया। सिरसा ने लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री पाक दौरे पर नहीं जाते हैं, लेकिन उनके मंत्री पाकिस्तान जाते हैं और भारत विरोधी और आतंकी हाफिज सईद के करीबी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो खिंचवाते हैं। क्या कैप्टन साहब अपने गैरजिम्मेदार मंत्री को हटाएंगे। साथ ही सिरसा ने राहुल गांधी से भी इस मामले में जवाब देने की मांग की।
.@capt_amarinder declined to visit Pak bcos Pak supports anti-India anti-Punjab activities; but his own Minister @sherryontopp goes agnst his wish gets clickd with Gopal S Chawla; close aide of Hafiz Saeed anti-India persn
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
Wud Captain Sahab sack his irresponsible Minister? pic.twitter.com/EUSb7PK8EJ
नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे। कॉरिडोर की नींव रखे जाने के दौरान सिद्धू की पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा और खालिस्तानी अलगाववादी नेता गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की फोटो सामने आई थी।
करतारपुर साहिब, पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है। यहां गुरुनानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष गुजारे थे। उनकी याद में यहां पर गुरुद्वारा बनाया गया है। गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए भारत और पाकिस्तान कॉरिडोर का निर्माण कर रहे हैं। सिख समुदाय पिछले कई सालों से इस कॉरिडोर के निर्माण की मांग कर रहा है। इसके बन जाने के बाद भारतीय श्रद्धालु बिना वीजा के इस गुरुद्वारे में मत्था टेक सकेंगे।
गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो सामने आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू विरोधियों के साथ-साथ साथियों के निशाने पर भी आ गए हैं। चावला के साथ सिद्धू की मुलाकात पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने निराशा जताई है। धर्मसोत ने कहा कि सिद्धू को पहले तो अपने मुख्यमंत्री की बात मान कर वहां जाना ही नहीं चाहिए था और जो लोग देश के खिलाफ हैं उनसे गले मिलना बहुत बुरी बात है।
Welcome decision of Pakistan PM @ImranKhanPTI to build Kartarpur Corridor but will not go there for their ground-breaking ceremony unless Pak ends violence against India. As CM, I have a responsibility to Punjab will protect it from terror till the last drop of my blood. pic.twitter.com/13ociXp6y8
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 26, 2018
जिस गोपाल सिंह के साथ सिद्धू की फोटो को लेकर विवाद हो रहा है, वह पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का महासचिव है। उसे 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। साथ ही बीते 21 और 22 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहब और गुरुद्वारा सच्चा सौदा में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ हुई बदसलूकी में चावला का नाम सामने आया था। इसके अलावा उसकी हाफिज सईद से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थी।
पाकिस्तानी सेना से गोपाल सिंह चावला के साथ नजदीकियों को लेकर पाकिस्तानी सेना की तरफ से बयान आया है। पाकिस्तानी सेना ने ट्वीट कर कहा कि हाफिज सईद के करीबी और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला से पाकिस्तान आर्मी चीफ का कोई भी खास संबंध नहीं है। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि गोपाल सिंह पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें सिख समुदाय से संबंधित सभी कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया जाता है।