NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    क्रिकेट समाचार
    नरेंद्र मोदी
    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
    राहुल गांधी
    भारत-पाकिस्तान तनाव
    #NewsBytesExplainer
    IPL 2025
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout

    देश
    राजनीति
    दुनिया
    बिज़नेस
    खेलकूद
    मनोरंजन
    टेक्नोलॉजी
    करियर
    अजब-गजब
    लाइफस्टाइल
    ऑटो
    एक्सक्लूसिव
    विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / बांग्लादेश में अब उठी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग, प्रदर्शनकारियों ने दिया 24 घंटे का समय
    अगली खबर
    बांग्लादेश में अब उठी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग, प्रदर्शनकारियों ने दिया 24 घंटे का समय
    बांग्लादेश में उठी राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग

    बांग्लादेश में अब उठी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग, प्रदर्शनकारियों ने दिया 24 घंटे का समय

    लेखन भारत शर्मा
    Oct 23, 2024
    02:34 pm

    क्या है खबर?

    बांग्लादेश में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटाने के महज 3 महीने बाद फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस बार प्रदर्शनकारियों का निशाना राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन हैं।

    उन्होंने विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।

    प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के सामने प्रदर्शन किया और उनके आधिकारिक आवास में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारी सुरक्षा के कारण वह सफल नहीं हो पाए।

    कारण

    क्या है राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग का कारण?

    राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग का अहम कारण उनका शेख हसीना के इस्तीफे के संबंध में दिया गया बयान है।

    उन्होंने पिछले सप्ताह एक साक्षात्कार में कहा था, "उनके पास इस बात का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है कि अगस्त में विरोध प्रदर्शन के बीच देश छोड़कर जाने से पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। बहुत कोशिशों के बावजूद कोई दस्तावेज नहीं मिला है। शायद उनके (हसीना) पास समय नहीं था।'

    मायने

    क्या है राष्ट्रपति के इस बयान का मतलब?

    राष्ट्रपति के इस बयान के बाद चर्चा है कि क्या शेख हसीना अभी भी देश की प्रधानमंत्री हैं। ऐसा ही दावा शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने अगस्त में किया था।

    सजीब ने कहा था कि उनकी मां ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह अभी भी देश की प्रधानमंत्री हैं।

    अगर राष्ट्रपति का बयान भी सच है तो इसने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार की संवैधानिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    प्रदर्शनकारी

    राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी कौन हैं?

    राष्ट्रपति के इस बयान के बाद हसीना को सत्ता से बेदखलन करने के लिए किए गए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।

    उनका कहना है कि राष्ट्रपति इस तरह के बयान देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

    उन्होंने ढाका के केंद्रीय शहीद मीनार पर एक विरोध रैली आयोजित की और राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग सहित 5 मांगों को लेकर प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।

    प्रयास

    प्रदर्शनकारियों ने किया राष्ट्रपति भवन में घुसने का प्रयास

    प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार शाम को मोतीझील और गुलिस्तां के बीच की सड़कें जाम कर दी और राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

    रात करीब 8:30 बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर बंगभवन में घुसने की कोशिश की। तभी पुलिस ने ध्वनि ग्रेनेड दागे, जिसके बाद सेना के जवानों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

    इस दौरान भी प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे। उसके बाद सेना ने लाउडस्पीकरों से सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर उन्हें शांत कराया।

    मांग

    क्या हैं प्रदर्शनकारियों की 5 मांग?

    भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों में से एक हसनत अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी 5 सूत्री मांग में शहाबुद्दीन को 24 घंटे में राष्ट्रपति पद से हटाने, बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में बनाया गए 1972 के संविधान को रद्द करना प्रमुख है।

    उन्होंने आगे कहा कि 2024 की उथल-पुथल की पृष्ठभूमि में (1972) संविधान को बदलकर एक नया संविधान लिखना होगा। मांगे पूरी न होने पर वह पूरी ताकत से सड़कों पर उतरेंगे।

    परामर्श

    राजनीतिक दलों के परामर्श से तय करेंगे अगले राष्ट्रपति का नाम

    हसनत अब्दुल्ला ने कहा, "राष्ट्रपति शहाबुद्दीन को बुधवार या गुरुवार तक हर हाल में हटा दिया जाएगा और अगले राष्ट्रपति के बारे में निर्णय सभी राजनीतिक दलों के परामर्श के आधार पर करेंगे। अगर हम अगले राष्ट्रपति को तय किए बिना मौजूदा राष्ट्रपति को हटाते हैं तो पड़ोसी देश हमारे खिलाफ साजिश रचने का मौका पा सकते हैं।"

    उन्होंने कहा, "पड़ोसी देश राष्ट्रपति की अनुपस्थिति का हवाला देकर हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर सकते हैं।"

    चेतावनी

    शहाबुद्दीन के राष्ट्रपति रहने तक जारी रहेगा विरोध-प्रदर्शन

    "रक्तिम जुलाई 24" के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे सैफुद्दीन मुहम्मद इमदाद ने कहा कि शहाबुद्दीन ने हसीना के इस्तीफे को लेकर दिए गए बयान के बाद अपने राष्ट्रपति पद पर बने रहने की पात्रता खो दी है। इस तरह की टिप्पणी का एकमात्र समाधान उनका इस्तीफा है।

    उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन, हसीना के साथी हैं। उन्होंने हसीना के इस्तीफा न देने का बयान देकर उनकी वापसी का प्रयास किया है। ऐसे में उनके इस्तीफा देने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

    जानकारी

    कौन है राष्ट्रपति शहाबुद्दीन?

    मोहम्मद शहाबुद्दीन बांग्लादेश के 16वें राष्ट्रपति हैं। उन्हें मूल रूप से चुप्पु के नाम जाना जाता है। एक न्यायवादी सिविल सेवक और राजनीतिज्ञ, शहाबुद्दीन को 2023 के बांग्लादेश राष्ट्रपति चुनाव में अवामी लीग के नामांकन में निर्विरोध चुना गया था।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    ताज़ा खबरें
    बांग्लादेश
    शेख हसीना
    राष्ट्रपति भवन

    ताज़ा खबरें

    बैंक धोखाधड़ी मामले में यूको बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल गिरफ्तार  प्रवर्तन निदेशालय (ED)
    मुंबई-गोवा राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार जगबुड़ी नदी में गिरी, 5 की मौत महाराष्ट्र
    नई हुंडई वेन्यू का फ्रंट लुक आया सामने, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव  हुंडई मोटर कंपनी
    मुंबई पुलिस को 112 पर कॉल कर बम धमाके की सूचना दी, लगातार मिल रही धमकी महाराष्ट्र

    बांग्लादेश

    बांग्लादेश में निर्माता सलीम खान और उनके स्टार बेटे शांतो की हत्या, जानिए उनके बारे में शेख हसीना
    बांग्लादेश में आज बनेगी अंतरिम सरकार, मोहम्मद यूनुस बोले- कुछ ही महीनों में होंगे चुनाव  खालिदा ज़िया
    बांग्लादेश: ढाका हवाई अड्डे पर इमीग्रेशन पुलिस की हड़ताल, यात्रियों ने हंगामा किया हवाई अड्डा
    #NewsBytesExplainer: बांग्लादेश में जारी हिंसा का भारत के साथ व्यापार पर क्यों नहीं होगा असर? #NewsBytesExplainer

    शेख हसीना

    बांग्लादेश में हिंसा: अब तक हुई 98 लोगों की मौत, भारतीयों से सावधानी बरतने की अपील बांग्लादेश
    बांग्लादेश: हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ा, सुरक्षित स्थान पर गईं बांग्लादेश
    बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, सेना बनाएगी अंतरिम सरकार बांग्लादेश
    बांग्लादेश: प्रधानमंत्री आवास में घुसे उपद्रवी, तोड़फोड़ मचाई बांग्लादेश

    राष्ट्रपति भवन

    राष्ट्रपति पद के लिए क्या योग्यता चाहिए और चुने जाने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? लोकसभा
    भारत के राष्ट्रपति को वेतन के साथ और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? भारत सरकार
    द्रौपदी मुर्मू ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, कई रिकॉर्ड बनाए नरेंद्र मोदी
    कांग्रेस का प्रदर्शन: पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया शशि थरूर
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स IPL 2025
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2025