बांग्लादेश: हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ा, सुरक्षित स्थान पर गईं
बांग्लादेश में फिर छिड़ी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका पैलेस छोड़ना पड़ा। उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP को प्रधानमंत्री हसीना के करीबी मंत्री से मिली जानकारी के मुताबिक, हसीना और उनकी बहन गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। स्थानीय लोगों ने सेना के हेलीकॉप्टर का वीडियो साझा कर दावा किया कि प्रधानमंत्री ने कुर्मीटोला एयरबेस से दोपहर 2 बजे के बाद देश छोड़ा है।
भाषण रिकॉर्ड नहीं कर सकीं
एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री हसीना देश छोड़ने से पहले अपना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने का अवसर नहीं मिला। दूसरी तरफ, बढ़ती हिंसा को देखते हुए बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। वह दोपहर 3 बजे के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री हसीना देश छोड़कर किसी यूरोपीय देश में शरण ले सकती हैं। फिलहाल, उनके इस्तीफा देने की जानकारी नहीं है।
शेख हसीना ने छोड़ा देश
बांग्लादेश में अब तक 100 से अधिक मौत
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर बवाल मचा है। हिंसा के में अब तक कम से कम 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इसको लेकर बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने रविवार शाम 6 बजे से देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है। सड़कों पर भीड़ चल रही है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।