बांग्लादेश: प्रधानमंत्री आवास में घुसे उपद्रवी, तोड़फोड़ मचाई
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और छोटी बहन शेख रेहाना ने अगर सही समय पर राजधानी ढाका में गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) नहीं छोड़ा होता तो उन्हें उपद्रवियों का सामना करना पड़ता। सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से भारत रवाना हो गईं। इसके तुरंत बाद कुछ मिनट में भीड़ सड़कों से होते हुए गणभवन में प्रवेश कर गई। उपद्रवियों ने न केवल गणभवन परिसर में बल्कि भवन के अंदर तोड़फोड़ मचा दी।
बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति तोड़ी
ढाका में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की आदमकद मूर्ति तोड़ दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक मूर्ति पर चढ़कर उसे हथौड़े से तोड़ता दिख रहा है। बांग्लादेश में बंगबंधु के नाम से प्रचलित शेख ने 1971 में भारत के सहयोग से बांग्लादेश के आजाद कराया था। हालांकि, उनकी स्वीकार्यता पूरे बांग्लादेश में कभी नहीं रही। उनकी 15 अगस्त, 1975 को हत्या की गई थी।
प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बंगबंधु की मूर्ति
शेख हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा
बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भारत रवाना हो गई हैं। अब देश की सत्ता पर सेना का कब्जा है। उन्होंने अंतरिम सरकार बनाने का आह्वान किया है। हिंसा में अब तक कम से कम 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया है। सड़कों पर भीड़ चल रही है और इंटरनेट बंद है।