
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डाक से किया मतदान, वीडियो साझा कर बताया तरीका
क्या है खबर?
अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है, जिसके लिए शुरूआती मतदान शुरू हो चुका है। लोग डाक के जरिए मदान कर रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी डाक के जरिए अपना मतदान किया। उन्होंने एक्स पर वीडियो साझा कर पूरा तरीका बताया। ओबामा ने बताया कि उन्होंने अपने गृहनगर शिकागो में चुनाव के लिए मतपत्र भरा है।
ओबामा अपना मतपत्र डाक पेटी में डालने जाते समय रास्ते में मिलने वाले नागरिकों से हालचाल भी ले रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
ओबामा ने अमेरिका में मतदान का तरीका बताया
I voted by mail – it was easy and a great excuse to say hi to some neighbors. If you're voting by mail like me, get your ballot in the mail right away. No matter how you vote, make sure you have a plan and get it done: https://t.co/V3uLF7Ypg1 pic.twitter.com/McWv88dQuG
— Barack Obama (@BarackObama) October 22, 2024
चुनाव
1.50 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 1.50 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं। यह मतदान 45 राज्यों में डाक के जरिए किया गया है। वोटिंग से पहले होने वाले मतदान को प्री पोल वोटिंग या एडवांस पोलिंग कहते हैं।
बता दें कि एडवांस पोलिंग ने कोरोना काल के दौरान 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जोर पकड़ा था, जिसमें 6.5 करोड़ लोगों ने भीड़ से बचने डाक से वोट किए थे।
भारत में डाक मतदान की प्रक्रिया नहीं है।