
बांग्लादेश: ढाका हवाई अड्डे पर इमीग्रेशन पुलिस की हड़ताल, यात्रियों ने हंगामा किया
क्या है खबर?
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इमीग्रेशन पुलिस हड़ताल पर चले गए।
इस दौरान हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने हवाई अड्डे पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से बहस की।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यात्री हंगामा करते दिख रहे हैं। हड़ताल का कारण अभी सामने नहीं आया है।
हवाई अड्डा
एक दिन पहले ही खुला है हवाई अड्डा
बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आने के बाद ढाका हवाई अड्डे को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था।
इस दौरान न ही कोई विमान ढाका में उतर रहा था और न ही कोई विमान यहां से रवाना हो रहा था। 2 दिन की खराब स्थिति के बाद बुधवार को इसे नागरिकों के लिए खोला गया है।
इससे बांग्लादेश से उड़ान भरने वाले विमानों का किराया भी काफी बढ़ गया है।
ट्विटर पोस्ट
ढाका हवाई अड्डे पर हंगामा
#BREAKING: Chaos at the Dhaka airport in Bangladesh as the Immigration Police goes on strike. Several passengers stranded. Angry passengers arguing with Airport staff. Nobody is in control when there is anarchy. pic.twitter.com/KI5ttewkPm
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 8, 2024