LOADING...
कनाडा: सर्वेक्षण में जस्टिन ट्रूडो के लिए दिखी नाराजगी, दो तिहाई से अधिक ने मांगा इस्तीफा
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ दिख रही नाराजगी

कनाडा: सर्वेक्षण में जस्टिन ट्रूडो के लिए दिखी नाराजगी, दो तिहाई से अधिक ने मांगा इस्तीफा

लेखन गजेंद्र
Dec 30, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। दो तिहाई से अधिक लोग चाहते हैं कि ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दें। नेशनल पोस्ट के मुताबिक, कनाडा में लेजर की ओर से किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि 69 प्रतिशत लोगों का मानना ​​है कि ट्रूडो को इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही 72 प्रतिशत लोग सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी से भी असतुष्ट नजर आ रहे हैं।

सर्वेक्षण

CBC सर्वेक्षण में भी झटका

CBC न्यूज के पोल ट्रैकर के निष्कर्षों में पता चला कि कंजर्वेटिव पार्टी को 44 प्रतिशत और ट्रूडो की लिबरल पार्टी को केवल 20.9 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा लिबरल को जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) पर बहुत मामूली बढ़त हासिल है, जिसे 19 प्रतिशत कनाडाई लोगों का समर्थन प्राप्त है। संभावना जताई जा रही है कि अगर सर्वेक्षण के अनुसार चुनाव परिणाम आए तो लिबरल पार्टी को नेता प्रतिपक्ष सीट भी नहीं मिलेगी।

चुनाव

अभी क्या है कनाडा में ट्रुडो की स्थिति?

कनाडा में 2025 तक संसदीय चुनाव होने हैं। उप प्रधानमंंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद ट्रूडो की मुसीबत बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों पार्टी की एक आंतरिक बैठक में लिबरल सांसदों में एक तिहाई ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की। कहा जा रहा है कि देश में ट्रूडो अलोकप्रिय नेता बनकर सामने आए हैं। अभी कनाडा के 337 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल 153, कंजर्वेटिव 120, NDP 25 और ब्लॉक क्यूबेकॉइस के पास 33 सांसद हैं।