भारत-कनाडा विवाद: जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री संग अमेरिका में की थी गुप्त बैठक- रिपोर्ट
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में विवाद चल रहा है। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने कुछ दिन पहले अमेरिका के वॉशिंगटन में गुप्त बैठक की थी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति का समाधान निकालने के प्रयास किए गए थे।
बैठक में स्थिति सामान्य करने पर हुई थी चर्चा
ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई इस गुप्त बैठक में स्थिति को सामान्य करने पर चर्चा हुई थी। हालांकि, न तो कनाडा और न ही भारत ने इस बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है। अखबार के मुताबिक, ये बैठक उन रिपोर्ट्स के आने के बाद हुई थी, जिनमें दावा किया गया था कि भारत ने कनाडाई राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है।
कनाडा ने कही थी निजी बातचीत की बात
4 अक्टूबर को मेलानी ने भारत के साथ निजी बातचीत की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, "हम भारत सरकार के संपर्क में हैं। हम कनाडाई राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर हैं। हम निजी तौर पर उनसे संपर्क बनाए रखेंगे, क्योंकि हमें लगता है कि राजनयिक बातचीत सबसे अच्छी तब होती है, जब निजी होती है।" मेलोनी का ये बयान उस वक्त आया था, जब भारत ने राजनयिकों की संख्या कम करने को कहा था।
भारत की सख्ती के बाद नरम पड़े कनाडा के तेवर
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप लगाए थे। भारत ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा से सबूत पेश करने को कहा था। इसके बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी थी। बाद में कनाडा के तेवर नरम पड़े और ट्रूडो ने भारत के साथ रचनात्मक संबंध जारी रखने की बात कही थी।
कनाडा ने भारत से राजनियकों को निकाला
भारत की सख्ती के बाद कनाडा ने अपने राजनयिकों को दिल्ली से निकाल लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें मलेशिया और सिंगापुर भेजा गया है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आरिंदम बागची ने कहा था, "भारत में कनाडाई राजनयिक उपस्थिति भारत की तुलना में बड़ी है और इसे कम करने की जरूरत है। समानता होनी चाहिए, उनकी संख्या बहुत अधिक है।" भारत ने कनाडाई राजनयिकों पर आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत-कनाडा के बीच विवाद निज्जर की हत्या को लेकर है। वो मूल रूप से पंजाब के जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का रहने वाला था। कनाडा जाने के बाद उसने कथित तौर पर प्लंबर का काम भी किया और बाद में खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल हो गया। वो खालिस्तानी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का मुखिया था। निज्जर को भारत ने आतंकवादी घोषित किया था और वह भारत विरोधी हिंसक घटनाओं में शामिल था।