Page Loader
कनाडा: खालिस्तानी समर्थकों के साथ मिलकर हिंदू मंदिर पर हमला करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

कनाडा: खालिस्तानी समर्थकों के साथ मिलकर हिंदू मंदिर पर हमला करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

लेखन गजेंद्र
Nov 05, 2024
10:00 am

क्या है खबर?

कनाडा के ब्रैम्पटन में एक पुलिसकर्मी को खालिस्तानी समर्थकों के साथ मिलकर हिंदू सभा मंदिर और हिंदुओं को निशाना बनाने के आरोप में निलंबित किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मी की पहचान हरिंदर सोही के रूप में हुई है। वह पील क्षेत्रीय पुलिस में सार्जेंट के रूप में तैनात था। पील क्षेत्रीय पुलिस ने पुष्टि की कि उन्हें एक वीडियो में सोही का पता चला, जो ऑफ-ड्यूटी पर था और प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए दिख रहा था।

निलंबन

खालिस्तानी झंडा पकड़े नारा लगाते दिखा पुलिसकर्मी

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी हरिंदर सोही जैकेट और टोपी पहने हुए हैं और खालिस्तानी झंडा पकड़कर भारत के खिलाफ नारे लगाता दिख रहा है। मीडिया रिलेशन्स ऑफिसर रिचर्ड चिन ने एक बयान में बताया कि सोही को सामुदायिक सुरक्षा और पुलिस अधिनियम के तहत निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग इस घटना की परिस्थितियों की जांच कर रहा है तथा जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

पुलिसकर्मी का वीडियो आया सामने

विवाद

क्या है मंदिर पर हमले की घटना?

ओण्टारियों राज्य के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू सभा मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। इस दौरान घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें खालिस्तानी झंडे लिए लोग दूसरे लोगों को बुरी तरह पीटते और दौड़ाते नजर आ रहे थे। आरोप है कि उन्होंने बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। हमले के विरोध में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया था।