LOADING...
कनाडा में मंदिर और गुरुद्वारों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, दीवार पर कालिख पोती
कनाडा में मंदिर और गुरुद्वारों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला (तस्वीर: एक्स/@AmmyBhardwaj)

कनाडा में मंदिर और गुरुद्वारों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, दीवार पर कालिख पोती

लेखन गजेंद्र
Apr 21, 2025
09:10 am

क्या है खबर?

कनाडा में मंदिर और गुरुद्वारों पर खालिस्तानी समर्थकों का हमला जारी है। इस बार उन्होंने वैंकूवर में एक गुरुद्वारा और सरे में एक मंदिर को निशाना बनाया है। खालिस्तान समर्थकों ने सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर और वैंकूवर स्थित खालसा दीवान सोसाइटी (रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारा) की दीवारों पर कालिख पोत दी और काले रंग के स्प्रै से 'खालिस्तान जिंदाबाद' औरअन्य आपत्तिजनक बातें लिखी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हालांकि, अभी कोई गिरफ्तार नहीं की गई है।

निंदा

चरमंपथियों को राजनीतिक ताकतों का समर्थन- सांसद

इस घटना पर सांसद चंद्र आर्य ने चरमपंथियों को वित्तपोषित और महत्वपूर्ण राजनीतिक रसूख से समर्थित बताया है। खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारा के एक नेता ने कहा कि यह कृत्य खालिस्तान की वकालत करने वाले सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह की है, जो कनाडाई सिख समुदाय में भय-विभाजन पैदा करना चाहता है। अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNACanada) ने घटना की निंदा की और कहा कि रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारा ने खालिस्तानी समूहों को बैसाखी परेड से प्रतिबंधित किया था।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो