अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की टीम में एलन मस्क और विवेक रामास्वामी शामिल, करेंगे ये काम
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में अरबपति एलन मस्क और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को शामिल किया है। ट्रंप ने घोषणा की है कि मस्क और रामास्वामी दोनों नए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करेंगे और सरकारी व्यय पर निगरानी रखने के साथ नौकरशाही को भी साफ करेंगे। ट्रंप ने विभाग के काम को पूरा करने के लिए 4 जुलाई, 2026 की समयसीमा भी दी है।
ट्रंप ने क्या बयान जारी किया?
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक बयान जारी कर कहा, "मुझे खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क और अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करेंगे। ये दो अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक विनिमय को कम करने, बेकार खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों को पुनर्गठित करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो अमेरिका बचाओ आंदोलन के लिए जरूरी है।"
ट्रंप ने आगे क्या कहा?
ट्रंप ने आगे कहा, "यह संभवतः हमारे का समय का मैनहट्टन प्रोजेक्ट बन जाएगा। रिपब्लिकन राजनेताओं ने बहुत लंबे समय से DOGE के उद्देश्यों के बारे में सपना देखा था। सरकारी दक्षता विभाग सरकार के बाहर से सलाह और मार्गदर्शन देगा और बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार को आगे बढ़ाने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन और बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा और सरकार के लिए उद्यमी दृष्टिकोण तैयार करेगा, जो पहले कभी नहीं हुआ।"
पैसे की बर्बादी और धोखाधड़ी खत्म होगी- ट्रंप
ट्रंप ने कहा, "मैं मस्क और रामास्वामी से नौकरशाही में बदलाव की उम्मीद करता हूं। हम अपने सरकारी खर्च में मौजूदा पैसे की बर्बादी और धोखाधड़ी को खत्म कर देंगे। उनका कार्य 4 जुलाई, 2026 तक समाप्त हो जाएगा, स्वतंत्रता की घोषणा पर हस्ताक्षर की 250वीं वर्षगांठ पर एक छोटी और अधिक कुशल सरकार देश के लिए एक 'उपहार' होगी।" ट्रंप ने यह भी कहा कि DOGE मस्क द्वारा प्रचारित क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin के नाम से मिलता-जुलता संक्षिप्त नाम जैसा है।
मस्क और विवेक रामास्वामी ने क्या जवाब दिया?
मस्क ने अपने बयान में कहा, "इससे सिस्टम में और सरकारी बर्बादी में शामिल सभी लोगों में हड़कंप मच जाएगा, जो कि बहुत सारे लोग हैं!" रामास्वामी ने एक्स पर कहा, "DOGE जल्द ही सरकारी बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग के उदाहरणों को क्राउडसोर्स करना शुरू कर देगा। अमेरिकियों ने कठोर सरकारी सुधार के लिए मतदान किया और वे इसे ठीक करने का हिस्सा बनने के हकदार हैं। हम नरमी से आगे नहीं बढ़ेंगे।"
मस्क ने चुनाव से पहले किया था वादा
मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। ऐसा अमेरिकी इतिहास में बहुत कम हुआ, जब किसी व्यवसायी ने इस तरह दिल खोलकर किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन किया हो। उन्होंने ट्रंप के अभियान को फंड दिया और एक्स सोशल मीडिया को ट्रंप समर्थित मेगाफोन में बदला था। उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि वह संघीय बजट से 2 लाख करोड़ की कटौती करने में ट्रंप की मदद करेंगे ।