Page Loader
सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर विद्रोहियों का कब्जा, 300 से ज्यादा की मौत
सीरिया का अलेप्पो शहर विद्रोहियों के कब्जे में चला गया है

सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर विद्रोहियों का कब्जा, 300 से ज्यादा की मौत

लेखन आबिद खान
Dec 01, 2024
07:01 pm

क्या है खबर?

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए चुनौतियां बढ़ती ही जा रही हैं। विद्रोहियों ने एक दिन के भीतर ही देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया है। सीरियाई सेना यहां से भाग खड़ी हुई है। विद्रोहियों ने हवाई अड्डे के साथ सभी मार्गों और जरूरी सुविधाओं को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इस खून-खराबे में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

बमबारी

रूस ने की बमबारी

रूस की वायु सेना ने अलेप्पो में विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की है। इदलिब में एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर की गई रूसी बमबारी में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। वहीं, सीरियाई नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि सरकार ने हमा प्रांत के पास और अलेप्पो से 65 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में विद्रोहियों के कब्जे वाले गढ़ इदलिब पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 4 नागरिक मारे गए और 54 घायल हो गए।

मौतें

सेना ने 1,000 विद्रोहियों को मारने का दावा किया

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, अब तक 372 लोग मारे गए हैं, जिनमें कम से कम 20 नागरिक शामिल हैं। वहीं, सीरिया के सरकारी चैनल ने बिना सबूत दिए दावा किया कि सेना ने पिछले 3 दिनों में करीब 1,000 विद्रोहियों को मार गिराया है। बता दें कि विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और उसके सहयोगियों ने 27 नवंबर को अचानक अलेप्पो पर हमला कर दिया था।