पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना वायरस का कहर, अब तक 10 खिलाड़ी संक्रमित
इंग्लैंड की दौरे की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना वायरस ने अपना शिकंजा कस लिया है। सोमवार को तीन खिलाड़ी शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगलवार शाम को सात और खिलाड़ियों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इससे पाकिस्तान की इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी की मेडिकल टीम सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर नजरें बनाए हुए हैं।
इन खिलाड़ियों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुसार मंगलवार शाम को फखर जमान, इमरान खान, मोहम्मद हफीज, वाहेब रियाज, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन और मोहम्मद रिजवान के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी खिलाड़ियों को होम आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। मेडिकल टीम उन पर नजरें बनाए हुए हैं। इन सात नए खिलाड़ियों के साथ अब पाकिस्तानी टीम में कुल 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
बढ़ते संक्रमण के कारण इंग्लैंड दौरे पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल
बता दें कि अगस्त में आयोजित इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी ने 29 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इसके बाद सोमवार को तीन और मंगलवार को सात खिलाड़ियों के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद टीम में 19 खिलाड़ी ही रह गए हैं। ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खिलाड़ियों का कोरोना का अगला टेस्ट 25 जून को होगा। यदि उसमें भी कुछ खिलाड़ी संक्रमित निकलते हैं तो परेशानी बढ़ जाएगी।
19 खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लैंड जा सकती है पाकिस्तानी टीम
PCB के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी टीम 19 खिलाड़ियों के साथ भी इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो सकती है। इसमें उपचार के बाद ठीक होने वाले खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ सकते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि अब कोई संक्रमित नहीं निकले।
हाल ही में शाहिद अफरीदी और मशरफे मोर्तजा भी हुए हैं संक्रमित
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को 13 जून को कोरोना संक्रमित पाया गया था। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा को बीते शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। फिलहाल दोनों ही क्रिकेटर स्वस्थ हैं। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ओपनर तौफीक उमर भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसी तरह स्कॉटलैंड के माजिद हक और दक्षिण अफ्रीका के सोलो न्क्वेनी भी संक्रमित हो चुके हैं।
पाकिस्तान और विश्व में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92.28 लाख हो गई है। इनमें से 4,75,125 लोगों की मौत हो चुकी है और 49.71 लाख लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 37.82 लाख सक्रिय मामले हैं। इसी तरह पाकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़कर 1,85,034 हो गए हैं। इनमें से 3,695 लोगों की मौत हो चुकी और 73,471 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।