
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बांध टूटा, 100-150 लोगों की मौत की आशंका
क्या है खबर?
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से एक बांध टूट गया है और इसके कारण आसपास के इलाकों में भारी तबाही देखने को मिल रही है। खबरों के अनुसार, इलाके के कई घर और लोग पानी के तेज बहाव में बह गए हैं और अलकनंदा और धौलीगंगा आदि नदियां पूरे उफान पर हैं।
प्रशासन ने ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक के इलाकों को अलर्ट कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
घटना
ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा प्रोजेक्ट का बांध टूटा
राज्य और जिला प्रशासन के अनुसार, चमोली के तपोवन इलाके के रिणी गांव में ग्लेशियर टूटने से अलकनंदा-धौलीगंगा नदी में अचानक से पानी बढ़ गया और इससे इलाके में मौजूद ऋषिगंगा प्रोजेक्ट का बांध टूट गया।
बांध टूटने के बाद पानी तेज बहाव के साथ आगे बढ़ने लगा और इसके के कई घरों और लोगों को अपने साथ बहा ले गया। घटनास्थल के वीडियो में पानी को तेज बहाव के साथ आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
घटना के वीडियो डराने वाले
This is scary. Prayers for Uttarakhand. 🙏🏻 I hope pic.twitter.com/X0bDCUm2RM
— Neha Joshi (@The_NehaJoshi) February 7, 2021
अलर्ट
चमोली जिला प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा
बांध टूटने के कारण अलकनंदा नदी में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है और यह निचले इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। खतरे को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने अलकनंदा के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी अलर्ट है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) समेत अन्य बलों के जवान राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं।
जानकारी
कई लोगों के फंसे होने और बड़े नुकसान की आशंका
अभी तक मामले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं और अधिकारियों ने बांध के आसपास के इलाकों में बड़े नुकसान की आशंका जताई है।
ट्वीट
घटनास्थल के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेष बांध को खाली करा दिया है... मेरी आपसे विनती है अफवाहें न फैलाएं। सरकारी प्रमाणिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें। मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।'
राहत भरी खबर
नंदप्रयाग से आगे सामान्य हुआ पानी का बहाव- रावत
राहत भरी खबर देते हुए रावत ने अलकनंदा की बहाव सामान्य होने की जानकारी भी दी है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है, लेकिन बहाव कम होता जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी और मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।'
आशंका
सरकार ने जताई 100-150 लोगों की मौत की आशंका
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए घटना में 100 से 150 लोगों की मौत की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
राज्य प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और वे 1905, 1070 या 9557444486 पर संपर्क कर मदद मांग सकते हैं।