फ्रांस: कपड़ों की बर्बादी से निपटने के लिए सरकार ने बनाई नई योजना, देगी रिपेयरिंग बोनस
अगर कोई कपड़ा खराब या पुराना हो जाता है तो अक्सर लोग उसे फेंकना ही सही समझते हैं। हालांकि, फ्रांसीसी सरकार ने कपड़ों की बर्बादी से निपटने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इसके तहत वह उन लोगों को 'रिपेयरिंग बोनस' देगी, जो अपने कपड़ों को फेंकने के बजाय उनकी रिपेयरिंग करवाते हैं। बता दें कि फ्रांस में हर साल लगभग 7 लाख टन कपड़े फेंके जाते हैं, जिनमें से दो-तिहाई कपड़े लैंडफिल में फेंक दिए जाते हैं।
योजना को शुरू करने की वजह
हर साल दुनियाभर में 100 अरब से अधिक कपड़ा बेचा जाता है। फ्रांस में यह मात्रा प्रति व्यक्ति और प्रति वर्ष 10.5 किलोग्राम है। ऐसे में रिपेयरिंग बोनस योजना कपड़ा उद्योग में सुधार और फास्ट फैशन की लोकप्रिय ट्रेंड के खिलाफ लड़ने के लिए फ्रांसीसी सरकार के एक बड़े प्रयास का हिस्सा है। बता दें कि कपड़ा उद्योग दुनियाभर में प्रदूषण के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है।
एक कपड़े की रिपेयरिंग के लिए लोगों को मिलेंगे 650 से 2,300 रुपये
इसी साल के अक्टूबर महीने से सरकार लोगों को अपने कपड़ों की रिपेयरिंग कराने के लिए इनाम के तौर पर विशेष छूट देगी। यह छूट प्रत्येक रिपेयरिंग के लिए 650 से 2,300 रुपये के बीच हो सकती है। पारिस्थितिकी मंत्रालय की मंत्री बेरांगरे कुइलार्ड ने पेरिस में स्थित एक फैशन हब की यात्रा के दौरान वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा की है। समस्या से निपटने के लिए सरकार ने केंद्र खाते में 14,000 करोड़ रुपये अलग रखे हैं।
कैसे काम करेगा सिस्टम?
छूट के लिए लोगों को अपने कपड़ों और जूतों की रिपेयरिंग सरकार द्वारा चुनी गई सिलाई कार्यशालाओं या मोची से करानी होगी। ग्राहकों को जूते ठीक करवाने के लिए 650 रुपये मिलेगें, जबकि कपड़ों के लिए 900 से 2,300 रुपये दिए जा सकते हैं। बेरांगरे ने सभी सिलाई कार्यशालाओं और जूता निर्माताओं को इस योजना का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि योजना एक उद्देश्य रिपेयरिंग करने वालों की मदद करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
रिफैशन को सौंपा गया रिपेयरिंग बोनस का कार्यभार
इको-संगठन रिफैशन को फ्रांस सरकार द्वारा रिपेयरिंग बोनस को बनाए रखने का कार्य दिया गया है। रिफैशन का मिशन लोगों को उनके द्वारा खरीदे जाने वाले कपड़े की रिपेयरिंग और उनका दोबारा उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। वे कपड़ों को दान करने के लिए भी प्रोत्साहित कर सकते हैं। रिफैशन के मुताबिक, दान की गई लगभग 56 प्रतिशत वस्तुओं का उपयोग किया जा सकता है, जबकि 32 प्रतिशत को रिसाइकल करके नई चीज में बदला जा सकता है।
पहले घरेलू उपकरणों के लिए इसी तरह की योजना बना चुका है फ्रांस
नागरिकों के कपड़ों की रिपेयरिंग, उनकी दोबारा उपयोग और पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहित करने की योजना की तरह एकदम घरेलू उपकरणों की बोनस योजना जैसी है, जिसे फ्रांसीसी सरकार 2020 में लाई थी। इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने, जैव विविधता की रक्षा करने और जलवायु संकट को घरेलू सामानों के उत्पादन और उपभोग के तरीके से बदलना है।