FIFA विश्व कप: शाहरुख से लेकर कार्तिक आर्यन तक, इन सेलेब्स ने की मेसी की तारीफ
अर्जेंटीना ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप के साथ-साथ लोगों का दिल जीत भी लिया है। यह मुकाबला इतना बेहतरीन था कि हर एक गोल पर लोग अपनी नजरें टिकाए बैठे थे और अंत में लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने तीसरी बार FIFA विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद कई सेलेब्स ने ट्वीट कर मैच और मेसी की तारीफ की है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी के साथ प्री-मैच शो में अपनी आगामी फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। मैच खत्म होने के बाद अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनाले। मुझे याद है मैं अपनी मां के साथ छोटे-से टीवी पर विश्वकप देखा करता था....आज मैंने उसी उत्साह के साथ अपने बच्चों के साथ विश्वकप देखा!! प्रतिभा, कड़ी मेहनत और सपनों में हम सभी को विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी !!'
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने भी मेसी के लिए ट्वीट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लियोनल मेसी की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में मेसी के सिर पर राजा का मुकुट सजा हुआ था। इस फोटाे को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, '#शहजादा'। बता दें कि 'शहजादा' कार्तिक की आगामी फिल्म का नाम है, जिसका निर्देशन रोहित धवन द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यहां देखिए पोस्ट
पूजा हेगड़े
अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने कल के मैच को 'अब तक का सर्वश्रेष्ठ' मैच करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'क्या मैच था! अब तक का सर्वश्रेष्ठ। मेसी, ओके, अब यह रोमांच बंद करो मुझे सांस लेने दो। ओह!' बता दें कि अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए महामुकाबला ऐसे मोड़ पर जा पहुंचा था कि हर कोई बस मैच पर नजरें टिकाए बैठा था और हर किक का रोमांच महसूस कर रहा था।
अनिल कपूर
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने भी ट्विटर पर अपना उत्साह साझा किया। उन्होंने लिखा, "वाह क्या मैच था और वाह क्या खिलाड़ी है! इस विश्वकप का अंत इससे बेहतर तरीके से नहीं हो सकता था, खासकर मेसी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी के लिए!!!" कहा जा रहा था कि लियोनल मेसी इस विश्वकप के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन फुटबॉलर ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा, "मैं विश्व चैंपियन के रूप में कुछ और मैचों का अनुभव करना चाहता हूं।"
इन्होंने भी दी बधाई
इस सितारों के अलावा सुष्मिता सेन, प्रीति जिंटा, रणदीप हुड्डा, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे जैसे कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जेंटीना को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है।