केरल: FIFA फाइनल के बाद अर्जेंटीना और फ्रांस के प्रशंसकों के बीच झड़प, तीन घायल
रविवार रात को हुए FIFA विश्व कप फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद केरल के कन्नूर में दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच हुई झड़प में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं कोल्लम में अर्जेंटीना की जीत के बाद निकाले गए जुलूस में दम घुटने से एक 17 वर्षीय युवक अक्षय कुमार की मौत हो गई।
झड़प के बाद हिरासत में लिए गए छह लोग
पुलिस ने बताया कि झड़प की घटना पल्लियामूला में हुआ। यहां अर्जेंटीना की जीत के बाद उसके प्रशंसकों ने कुछ टिप्पणियां की, जिससे फ्रांस के प्रशंसक आहत हो गए। इसके बाद यह झड़प हिंसा में बदल गई और दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। पुलिस ने झड़प के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कही है। राज्य में दूसरी जगहों पर भी ऐसी झड़पों की खबर है।
कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में भी हंगामा
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में भी ऐसी झड़पें हुईं, जहां अर्जेंटीना की जीत के बाद जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रहे दो पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। कोच्चि में ट्रैफिक को अवरुद्ध कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश में लगे एक सिविल पुलिस अधिकारी को गली में घसीटकर मारा गया। वहीं तिरुवनंतपुरम में हंगामा कर रहे युवकों को रोकने पर एक सब-इस्पेक्टर को पीट दिया गया।
फ्रांस में भी कई जगहों पर हिंसा की खबरें
अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में भी नाखुश फैन्स सड़कों पर निकल आए। कानून व्यवस्था बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पेरिस समेत फ्रांस के कई शहरों में हार से दुखी फैन्स ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने पेरिस में 115 और ल्योन और नाइस जैसे दूसरे शहरों में दर्जनों उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।
अर्जेंटीना ने तीसरी बार जीता खिताब
रविवार रात को कतर में खेले गए FIFA फाइनल के रोचक मुकाबले में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने तीसरी बार विश्व कप जीता। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में यह खिताब अपने नाम किया था। अपने पहले मैच में सऊदी अरब के हाथों हारकर उलटफेर का शिकार होने वाली अर्जेंटीना इसके बाद कोई मैच नहीं हारी और विश्व विजेता बनकर उभरी है। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला है।