LOADING...
UK: 121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट की होगी नीलामी, लग सकती है बड़ी बोली
121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट की होगी नीलामी

UK: 121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट की होगी नीलामी, लग सकती है बड़ी बोली

लेखन अंजली
Jul 13, 2023
05:36 pm

क्या है खबर?

यूनाइटेड किंगडम (UK) के किंग एडवर्ड सप्तम और रानी एलेक्जेंड्रा के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए कैडबरी ने साल 1902 में उन्हें समर्पित चॉकलेट्स बनाई थीं। इसके बाद उन्हें बच्चों में बांटा गया था, लेकिन उस वर्ष 9 वर्षीय बच्ची मैरी एन ब्लैकमोर ने उसे खाने की बजाय इस अवसर की याद में रखने का फैसला किया। हालांकि, अब यह 121 साल पुरानी चॉकलेट एक नीलामी घर में पहुंच गई है और जल्द ही इसकी बोली लगने वाली है।

नीलामी

इंग्लैंड के नीलामी घर से बिकेगी 121 साल पुरानी चॉकलेट

यह एक वनिला चॉकलेट है, जिसे मैरी के दादा जीन थॉम्पसन ने कई सालों तक संभालकर रखा था। हालांकि, अब उन्होंने इसे इंग्लैंड के डर्बी में हैनसन के नीलामीकर्ताओं को देने का फैसला किया। हैनसन नीलामीकर्ता मॉर्वेन फेयरली ने कहा, "उस समय में यह चॉकलेट एक कीमती उपहार था क्योंकि बच्चों को कभी चॉकलेट नहीं मिलती थी और इसके टिन को देखकर ऐसा लगता है कि यह उस बच्ची के लिए इतना विशेष था कि उसने इसे छूआ तक नहीं।"

कीमत

10,728 से 16,093 रुपये में चॉकलेट के बिकने की उम्मीद

चॉकलेटों की नीलामी हैनसन्स में की जाएगी और इसके कम से कम 100 से 150 पाउंड तक (लगभग 10,728 से 16,093 रुपये) में बिकने की उम्मीद है। मॉर्वेन का कहना कहा कि यह चॉकलेट तय कीमत से अधिक में भी बिक सकती है क्योंकि कभी-कभी आपको कुछ ऐसे लोग बोली लगाने वाले मिल जाते हैं, जो इतिहास से जुड़ी चीजों को इकट्ठा करना पसंद करते हैं और उसके लिए कुछ भी दाम देने को तैयार रहते हैं।

Advertisement

बयान

टिन से आती है चॉकलेट की ताजी महक, लेकिन यह खाने लायक नहीं- मॉर्वेन

मॉर्वेन ने यह भी कहा कि चॉकलेट की खरीदारी इस बात पर निर्भर करती है कि शाही यादों से जुड़ी चीजें कौन इकट्ठा करता है और कौन इस समय की चीजें इकट्ठा करना चाहता है। उन्होंने यह भी बताया कि 121 साल पुरानी चॉकलेट अपनी उपयोग की तारीख से बहुत आगे निकल चुकी है। ऐसे में यह खाने लायक नहीं है। हालांकि, अगर आप टिन खोलते हैं तो इसमें से ताजी चॉकलेट की महक ही आती है।

Advertisement

अन्य मामला

इससे पहले शाही केक के टुकड़े की हो चुकी है नीलामी

इसी साल जून में जय नामक व्यक्ति ने लंदन में हुई राजकुमार विलियम और कैथरीन मिडलटन की शादी के केक के एक टुकड़े को 1,700 पाउंड यानी 1 लाख रूपये में खरीदा था। हैरानी की बात यह रही कि जैसे ही जय के पास यह 12 साल पुराना केक का टुकड़ा आया तो उसने सबसे पहले उसे सूंघा। इसके बाद उसने केक की पैकेजिंग खोली और उसे खाकर बोला कि यह वास्तव में बहुत स्वादिष्ट था।

Advertisement