
अमेरिकी व्यक्ति ने फिल्में देखने का बनाया रिकॉर्ड, सालभर में देखी इतनी फिल्में
क्या है खबर?
अमेरिका के रहने वाले जैक स्वोप फिल्में देखने के इस कदर दीवाने हैं कि उन्होंने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
जानकारी के मुताबिक, स्वोप ने पिछले साल के जुलाई से लेकर इस जुलाई के बीच सिनेमाघरों में सबसे अधिक फिल्में देखने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
उन्होंने एक साल में कुल 777 फिल्में देखकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
आइये यह रिकॉर्ड बनाने के पीछे की वजह जानते हैं।
रिकॉर्ड
फिल्मों के बड़े शौकीन हैं स्वोप
32 वर्षीय स्वोप फिल्म के बहुत बड़े प्रेमी हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कई अलग-अलग फिल्में देखना शुरू किया।
रिकॉर्ड के लिए उन्होंने 'मिनियंस: राइज ऑफ ग्रू' फिल्म से शुरुआत की और अंत में उन्होंने 'इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी' फिल्म देखी।
स्वोप ने कुल 777 फिल्में देखकर 2018 में फ्रांस के विंसेंट क्रोहन द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विंसेंट ने कुल 715 फिल्में देखने का रिकॉर्ड बनाया था।
नियम
रिकॉर्ड बनाने के लिए इन नियमों का पालन करना था जरूरी
जानकारी के मुताबिक, इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए स्वोप को कुछ नियमों का पालन भी करना था।
स्वोप फिल्म देखने के बीच झपकी नहीं ले सकते थे और न ही वह अपना फोन इस्तेमाल कर सकते थे। इसके अलावा उन्हें फिल्में देखते समय खाने-पीने की भी इजाजत नहीं थी।
स्वोप इन नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसके लिए प्रत्येक स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर के कर्मचारी स्वोप की निगरानी भी करते थे।
जानकारी
काम के बाद रोजाना 3 फिल्में देखते थे स्वोप
स्वोप फुल टाइम नौकरी करते हुए इस रिकॉर्ड को बनाने में कामयाब हुए। वह हर हफ्ते सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक काम करते थे और फिर 3 फिल्में देखते थे।
वहीं छुट्टी वाले दिन स्वोप 3 से अधिक फिल्में देखते थे।
स्वोप का लक्ष्य सालभर में 800 फिल्में देखने का था, लेकिन बीच में उन्हें अहसास हुआ कि वह इस संख्या तक नहीं पहुंच पाएंगे, तो उन्होंने 777 संख्या पर इसे खत्म करने का फैसला किया था।
बयान
स्वोप ने खास उद्देश्य से बनाया यह रिकॉर्ड
स्वोप एस्परगर सिंड्रोम से पीड़ित हैं और उन्होंने ऑटिज्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस रिकॉर्ड को बनाने का प्रयास किया है।
इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन फाउंडेशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन के लिए धन जुटाने के लिए भी यह रिकॉर्ड बनाया है।
स्वोप ने कहा, "मैं आत्महत्या से बच गया हूं, लेकिन मैंने ऐसे लोगों को खो दिया, जिनकी मुझे परवाह है। मैंने एक अच्छे उद्देश्य से इस रिकॉर्ड के लिए अपने जीवन का एक साल दिया है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एस्परगर सिंड्रोम और ऑटिज्म दोनों ही ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के अंतर्गत आते हैं। यह एक दिमागी बीमारी है, जिससे व्यक्ति के सामाजिक संपर्क और रिश्ते प्रभावित हो जाते हैं। इसमें व्यक्ति अपनी बात कह नहीं पाता और न ही दूसरों की बात समझ पाता है।